देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर के इस साल 80 लाख यात्रियों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा में 27 मई तक के 17 दिनों में चारों धामों में 11.5 लाख से ज्यादा यात्री आ चुके हैं. उत्तराखंड चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या के दबाव को देखते हुए प्रदेश में लगातार एक मजबूत प्रबंधन की मांग लंबे समय से की जा रही है. वर्तमान धामी सरकार भी चारधाम यात्रा के प्रबंधन के लिए यात्रा प्राधिकरण की बात कह रही है. हालांकि, यात्रा प्राधिकरण को लेकर के अभी ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. यात्रा प्राधिकरण को लेकर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण संस्था बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का इस पर बयान सामने आया है.
चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण के लिए तैयार की जा रही रिपोर्ट:बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया सरकार चारधाम यात्रा पर लगातार बढ़ रहे यात्रियों के दबाव को लेकर के बेहद गंभीर है. यात्रा की तमाम व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने और सुगम बनाने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. इसी दिशा में एक प्रयास के रूप में यात्रा प्राधिकरण को भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण को लेकर के सरकार लगातार होमवर्क कर रही है. उन्होंने बताया सरकार ने चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम का गठन भी किया है. यह टीम जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
त्रिवेंद्र सरकार ने किया था देवस्थानम बोर्ड का गठन:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर के आ रही चुनौतियों को लेकर के पहली बार पहल नहीं की गई है, इससे पहले भी भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में बतौर मुख्यमंत्री रहते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था. जिसे विधानसभा से भी पारित कर दिया गया था. यह 1 साल तक लागू भी रहा, लेकिन व्यापारियों और चारों धामों के पांडा पुरोहितों के विरोध के बाद देवस्थानम बोर्ड को रद्द कर दिया गया था. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा काफी पहले चारधाम यात्रा पर बढ़ाने वाले इस दबाव का अनुमान लगाया जा चुका था. जिस तरह से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले कुछ सालों में बहुत तेज गति से बढ़ा है उसे इसका अंदाजा पहले ही लगा दिया गया था. इसे देखते हुए उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था.