राहुल गांधी के हिंदू बयान पर मचा घमासान (ईटीवी भारत.) देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है. हिंदू संगठनों के साथ-साथ तमाम राज्यों में बीजेपी ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार एक जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के दिए भाषण पर देहरादून में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की और उन पर सीधा निशाना साधा.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मंगलवार दो जुलाई को कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने लोकसभा में दिए गए राहुल के बयान को झूठा, निराशा और तथ्यहीन बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 110 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया है.
मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में सदन के पटल पर सनातन के खिलाफ जो जहर उगला है, उसके लिए जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को सबक सिखाएगी. मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि बार-बार लॉन्चिंग के बावजूद भी राहुल गांधी तीसरी बार फेल हुए है. राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहले ही भाषण में फिसड्डी साबित हुए हैं.
राहुल गांधी का भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन था: मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का आरोप है कि राहुल गांधी का भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था. राहुल गांधी का भाषण संसदीय गरिमा के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं था. मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि वो खुद विधानसभा अध्यक्ष भी रहे है. इसीलिए वो अपने अनुभव के आधार पर कह रहे है कि लोकसभा में राष्ट्रपति के जिस अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी, उस पर एक भी शब्द राहुल गांधी ने नहीं कहा.
सदन में राहुल गांधी ने झूठ ही झूठ बोला: मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का आरोप है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को केवल और केवल झूठ बोला है, वो भी संसदीय गरिमा को गिराते हुए. सबसे दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में सिर्फ हिंदुओं का घोर अपमान किया. उन्होंने तो हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा तक बताया है. राहुल गांधी ने अग्निवीर, किसान, अयोध्या और माइक के मुद्दों पर सब झूठ ही झूठ बोला है.
राहुल ने सनातन का अपमान किया:मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो राहुल गांधी झूठ बोलकर भाग जाने में माहिर है, लेकिन संसद में कोई झूठ या भ्रामक बात नहीं की जा सकती है. लिहाजा उन्हें अपनी बातों को तथ्यों से साबित करना होगा. लोकतंत्र के मंदिर में राहुल ने सनातन का जो अपमान किया है, वो माफी योग्य नहीं है. राहुल ने हिंदू को लेकर जो बयान दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है.
1984 के सिखों दंगों का भी जिक्र: मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार हिंदूओं का अपमान नहीं किया है, बल्कि ये उनकी पुरानी पंरपरा है. 99 सीटें जीतने पर ही राहुल गांधी हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बता रहे हैं, इससे कांग्रेस की असल मंशा पता चलती है. जबकि सच्चाई सबको पता है कि 1984 में सिखों का नरसंहार किसने किया था. सच्चाई ये है कि आपातकाल में आम लोगों को प्रताड़ित किसने किया था? सच्चाई ये है कि संतों पर गोलियां किसने चलवाई थी?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने इन मुद्दों पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
- बंगाल, तमिलनाडु अन्य इंडी सरकारों की घंटनाओं पर चुप्पी साध लेते हैं राहुल.
- ईश्वर के चित्रों को पटल पर रखना, सनातन और सदन का अपमान.
- अग्निवीर, किसानों, एमएसपी, अयोध्या को लेकर की गई गतलतबयानी पर तथ्य प्रस्तुत करें राहुल.
- सदन में झूठ बोलकर, भागने नहीं दिया जाएगा.
- नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदार पद पर राहुल ने दिया गैर जिम्मेदाराना भाषण दिया और पीठ का भी किया अपमान.
- 110 करोड़ हिंदू, राहुल को कभी माफ नहीं करेंगे.
पढ़ें---