अल्मोड़ा:आगामी लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही आचार संहिता लगने के आसार हैं. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 3 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र की तैयारी में जुट गई है. उत्तराखंड भाजपा लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र को लोगों के सुझाव पर तैयार करेगी. इसके लिए पार्टी ने योजना तैयार कर लोगों से सुझाव एकत्रित करने की पूरी तैयारी कर ली है.
अल्मोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भाजपा इस बार सभी के सुझाव लेकर आगामी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करेगी. 20 मार्च तक भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हर चुनाव में प्रत्येक पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है. जिसमे पांच साल तक क्या कार्य करेगी? वह जनता के सम्मुख रखा जाता है.