रामनगर: भाजपा से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. दिन भर कई बड़े नेता नरेंद्र शर्मा को मनाने के लिए ढूंढते रहे. इसके बाद भी नरेंद्र शर्मा ने अंडरग्राउंड होकर आज 5 बजे बाहर निकलकर की प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा वे पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें 38 वर्षों से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं. भाजपा से बागी होकर 55 वर्षीय नरेंद्र शर्मा ने आज नामांकन वापसी के आखिर दिन अपना नामांकन वापस नहीं लिया. अब वह निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कल से व किसी भी व्यक्ति से नहीं मिले. वे नज़रबंद थे. उन्होंने बताया कल शाम से ही उनके पीछे केंद्र से लेकर राष्ट्रीय नेता लगे रहे. दिन भर उन्हें ट्रैक करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह उन नेताओं के संपर्क में नहीं आए.
उन्होंने बताया यह नेता आज उनसे संपर्क नामांकन वापस लेने की बात कह रहे थे. उन्होंने कहा वह आम जनता के कहने पर मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा यह चुनाव उनका खुद का नहीं आम जनता का चुनाव है, जो राजनीतिक न्याय को लेकर लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा वे रामनगर में नशे के साथ ही दूसरी बुराइयों के खात्मे को लेकर चुनाव लड़ेंगे. बता दें भाजपा से बागी होकर 6 प्रत्याशियों ने रामनगर में नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र लिया था. जिसमें से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. अब नरेंद्र शर्मा, भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी और कांग्रेस से अकरम व भुवन पांडे मैदान में हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले ये सीट जीत गई बीजेपी, जानिए कैसे -