देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आयुष विभाग के अंतर्गत एक आदेश के लीक होने से हड़कंप मच गया है. खास बात यह है कि सचिवालय स्तर पर अभी यह आदेश जारी भी नहीं हुआ था कि इससे पहले ही ये कर्मचारियों के मोबाइल तक पहुंच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय प्रशासन को सिस्टम हैक होने की आशंका के साथ पत्र लिख दिया गया है. ताकि प्रकरण में जांच से स्थिति स्पष्ट हो सके.
जारी होने से पहले ही आयुष विभाग का आदेश लीक: उत्तराखंड में आईटी सिस्टम को हैक कर सरकारी कामकाज ठप करने का मामला अभी भुलाया भी नहीं जा सका था कि एक नए मामले ने सभी को हैरान कर दिया. प्रकरण आयुष विभाग से जुड़ा हुआ है. सचिवालय स्तर पर हुआ विभागीय आदेश जारी होने से पहले ही लीक हो गया. सचिवालय से आदेश के जारी ना होने के बावजूद संबंधित कागज कैसे सार्वजनिक हो गया, यह सबके लिए पहेली बन गया है. हालांकि सचिवालय में संबंधित अधिकारी इसके लीक होने के पीछे कंप्यूटर के हैक होने की भी आशंका बता रहे हैं. इन्हीं आशंकाओं के बीच आयुष विभाग ने सचिवालय प्रशासन को पत्र लिखकर मामले में जांच के लिए कह दिया है.
अपर सचिव ने की पुष्टि: आयुष विभाग में अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस प्रकरण की पुष्टि की है. अपर सचिव विजय कुमार ने बताया कि कंप्यूटर के हैक होने की महज आशंका व्यक्त की जा रही है. इसीलिए सचिवालय प्रशासन को इस संदर्भ में उनके द्वारा पत्र लिख दिया गया है. हालांकि यह पत्र जारी होने से पहले ही कैसे सार्वजनिक हो गया, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.