देहरादूनःलोकसभा चुनावों से पहले दूसरे दलों के कार्यकर्ता और नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष यूनुस चौधरी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री शांति रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के इन पदाधिकारियों के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करने का आश्वासन दिया.
आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने भाजपा में शामिल होने बाद कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और भजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली से प्रभावित हुए हैं. साथ ही जिस तरीके से भाजपा के राज में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है, उससे भी वह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और उनके काम करने के तरीके से पूरा देश उनके साथ खड़ा हो रहा है. लिहाजा वह भी भारतीय जनता पार्टी के साथ आगे बढ़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.