उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड भाजपा का बढ़ता कुनबा, AAP और कांग्रेस के दिग्गज हुए शामिल, चुनाव से पहले बढ़ी 'ताकत' - Uttarakhand BJP growing clan

Uttarakhand BJP Growing Clan आम आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष यूनुस चौधरी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री शांति रावत ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.

PHOTO-ETV BHARAT
उत्तराखंड भाजपा का बढ़ता कुनबा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:53 PM IST

उत्तराखंड भाजपा का बढ़ता कुनबा.

देहरादूनःलोकसभा चुनावों से पहले दूसरे दलों के कार्यकर्ता और नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष यूनुस चौधरी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री शांति रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के इन पदाधिकारियों के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करने का आश्वासन दिया.

आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने भाजपा में शामिल होने बाद कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और भजपा के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली से प्रभावित हुए हैं. साथ ही जिस तरीके से भाजपा के राज में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है, उससे भी वह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और उनके काम करने के तरीके से पूरा देश उनके साथ खड़ा हो रहा है. लिहाजा वह भी भारतीय जनता पार्टी के साथ आगे बढ़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि टिहरी और पौड़ी लोकसभा के बाद भाजपा का ध्यान अल्मोड़ा और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर है. मतदान से ठीक एक दिन पहले तक भाजपा का सदस्यता अभियान चलने वाला है. अभी तक का जो आंकड़ा है, वो लगभग 11 हजार से अधिक का है और आगे भी सदस्यता अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस का 'हाथ' छोड़ BJP में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिलाई सदस्यता

Last Updated : Mar 11, 2024, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details