कानपुर : उत्तर प्रदेश के निर्यातकों के लिए वाणिज्य मंत्रालय से जो खबर आई है, वह खास है. मंत्रालय की ओर से पिछले छह माह के जो आंकड़े जारी किए गए, उसमें सामने आया कि दुनिया के टॉप-10 देशों में यूपी के उत्पादों की धूम मच गई. इसी वजह से निर्यात कारोबार का आंकड़ा हजारों करोड़ रुपये पार कर गया. यूएसए से लेकर स्पेन तक यूपी के उत्पादों की जबरदस्त मांग रही, जिसमें केवल पश्चिमी यूपी से ही लैपटॉप, मोबाइल व इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोडक्ट जमकर निर्यात किए गए. यूपी के साथ ही पिछले छह माह में औद्योगिक नगरी कानपुर का भी निर्यात कारोबार कई सौ करोड़ रुपये बढ़ गया. निश्चित तौर पर इससे जहां यूपी की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं प्रदेश के कारोबारियों को और अधिक कारोबार करने का मौका भी होगा.
इन देशों में छा गए यूपी के उत्पाद :यूएसए, यूएई, जर्मनी, नेपाल, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्पेन, सऊदी अरब, यूके, फ्रांस आदि.
यहां जानिए कारोबार से जुड़े आंकड़े |
-अप्रैल से सितंबर 2024 तक कानपुर का कुल निर्यात कारोबार रहा: 4707 करोड़ रुपये |
- अप्रैल से सितंबर 2023 तक कानपुर का कुल निर्यात कारोबार रहा: 3900 करोड़ रुपये |
- अप्रैल से सितंबर 2024 तक यूपी का कुल निर्यात कारोबार रहा: 72 हजार करोड़ रुपये |
- अप्रैल से सितंबर 2023 तक यूपी का कुल निर्यात कारोबार रहा था: 68 हजार करोड़ रुपये |
इन क्षेत्रों के उत्पादों की मच गई धूम : टेक्सटाइल, गारमेंट्स, एग्रीकल्चर, कमोडिटी, लेदर प्रोडक्ट्स, सैडलरी, मीट, इंजी. गुड्स, इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोडक्ट्स आदि.