लखनऊ : केंद्र सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गुरुवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट से लेकर कार्यालय तक आने के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान जयंत ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में अपना संगठन बहुत मजबूत करना है. विधानसभा उपचुनाव करीब है, जमकर मेहनत करें. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं.
जयंत चौधरी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मैं पहली बार लखनऊ आया हूं. कार्यकर्ताओं में जोश है. कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला जिससे सरकार बनी है. सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यहां भी उत्तर प्रदेश में जो विकास की संभावनाएं हैं जो कुछ हम लोग मिलकर काम कर सकते हैं उन चीजों पर मेरा पूरा ध्यान है. आप लोगों का जो फीडबैक होगा शिक्षा और कौशल विभाग में जो जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री ने सौंपी है उसका अच्छे से निर्वहन करूंगा. उत्तर प्रदेश को बजट में बहुत बड़ी सौगात मिली है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं संगठन को मजबूत करें. जमीनी स्तर पर हमारा कार्यकर्ता मजबूत हो.
आरएलडी मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी से जातीय जनगणना, अग्निवीर और अन्य सवालों को लेकर कई बार जवाब जानने का मीडिया ने प्रयास किया, लेकिन जयंत चौधरी किसी भी मुद्दे पर बोलने से बचते रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के स्वागत के दौरान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष रामशीष राय, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव रजनीकांत मिश्रा पदाधिकारी आदित्य विक्रम सिंह, रामवती तिवारी, अमन पांडेय और मनीष गुप्ता मौजूद रहे.