लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार में राज्य मंत्री जयंत चौधरी कल (गुरुवार) लखनऊ पहुंचेंगे. जयंत अमौसी एयरपोर्ट से सीधे आरएलडी कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपचुनावों की रणनीति तय करेंगे. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भी विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनकी मीटिंग है.
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने ईटीवी भारत को बताया कि एक अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी लखनऊ आएंगे. कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद वे सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहीं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वापस दिल्ली जाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक पहले 29 और 30 जुलाई को होनी थी, लेकिन एक अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम लग गया. इसके चलते मीटिंग कैंसिल कर दी गई थी. अब दो और तीन अगस्त को कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पूरे प्रदेश में संगठन को पुनर्गठित किया जाएगा.