उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की महिलाओं को 'पिंक रोजगार मेला' में मिलेगा जॉब ऑफर; जानें कितनी सैलरी देंगी कंपनियां - PINK ROJGAR MELA UP

यूपी की महिलाओं को रोजगार देने के लिए 'पिंक रोजगार मेला' का आयोजन मार्च में लखनऊ में होगा.

लखनऊ में मार्च में होगा इस पिंक रोजगार मेले का आयोजन.
लखनऊ में मार्च में होगा इस पिंक रोजगार मेले का आयोजन. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 12:27 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी में इस साल मार्च में 'पिंक रोजगार मेला' का आयोजन किया जाएगा. यह जॉब फेयर प्रदेश की महिलाओं के लिए है, जहां विभिन्न कंपनियां महिलाओं को जॉब ऑफर करेंगी. मेले में उन कंपनियों को ही बुलाया जा रहा है, जो महिलाओं को रोजगार देंगी. इसमें SBI, 1090 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा सहित कुछ मोटर कंपनियां शामिल होंगी. रोजगार मेले में शामिल होने वाली महिलाओं को न्यूनतम ₹10000 का वेतन ऑफर किया जाएगा.

सेवायोजन की डायरेक्टर IAS नेहा प्रकाश ने बताया की पिंक रोजगार मेले में ऐसी कंपनियां को बुलाया जा रहा है. जो विशेष तौर पर महिलाओं को जॉब ऑफर करती हैं. ऐसी कंपनियों का न केवल प्रदेश से बल्कि देश भर से डाटा तैयार किया जा रहा है. इन कंपनियों के साथ बातचीत का दौर चल रहा है. उन्हें उनके जॉब प्रोफाइल के अनुसार महिलाओं को बुलाने के लिए शिक्षण संस्थानों को भी इनविटेशन भेजा जा रहा है.

हाईस्कूल से पीजी तक की महिलाओं को जॉब: नेहा प्रकाश ने बताया कि इसके अलावा इस रोजगार मेले में हाई स्कूल से लेकर स्नातक और पीजी लेवल तक की पढ़ाई करने वाली सभी तरह की छात्राओं को मौका दिया जाएगा. सेवायोजन विभाग के अनुसार पिंक रोजगार मेले को शुरू करने आपके पीछे का आइडिया महिलाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराना है. साथ ही महिलाओं को हर सेक्टर में आगे ले जाने पर फोकस किया जा रहा है.

1090, SBI वीविंग और 108 एम्बुलेस सेवा कंपनी को निमंत्रण:डायरेक्टर नेहा प्रकाश ने बताया कि पिंक रोजगार मेले में डायल 1090, SBI वीविंग, 108 एम्बुलेस सेवा, टाटा मोटर्स और फैशन इंडस्ट्री सहित कई उद्योगों निमंत्रण भेजा जा रहा है. रोजगार मेले की सबसे खास बात यह होगी कि यहां पर आने वाली महिलाओं को कम से कम ₹10000 का मासिक वेतन पर नौकरी का ऑफर होगा.

सेवायोजन कार्यालय महिलाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को प्राथमिकता दे रहा है. इंडिया पिक रोजगार मेला मार्च में लखनऊ शहर में आयोजित होगा. इसके बाद किया सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा, इससे प्रदेश की महिलाओं को बेहतर रोजगार और भविष्य की सुरक्षा मिल सकेगी.

तीन साल में 4100 महिलाओं को मिली नौकरी:क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के डाटा के अनुसार 2024 से फरवरी 2025 तक करीब 1800 युवतियों को रोजगार मिल चुका है. इनमें सितंबर, अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर महीनों में 1300 युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया है. वहीं, साल 2023 से 2024 में कुल 35 कंपनियां रोजगार मेलों में शामिल हुईं. इनमें 1300 युवतियों को नौकरी मिली थी.

वहीं, साल 2022 से 2023 में 37 कंपनियों में 1100 युवतियों को रोजगार मिला था. तीन सालों में करीब 4100 युवतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिले हैं. इस संख्या में साल दर साल 30 से 35 फीसदी का इजाफा हो रहा है. हालाकि, कुछ महिलाओं ने बेहतर प्लेटफार्म मिलने व घर की पारिवारिक स्थिति की वजह बीच में ही नौकरी छोड़ी है, लेकिन ऐसी महिलाओं की संख्या सिर्फ 5 से 7 फीसदी है.

महिलाओं की आर्थिक मजबूती है उद्देश्य:अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए नई पहल की शुरुआत की गई है. अभी तक सेवायोजन विभाग द्वारा महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए अलग से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता था. रोजगार मेले में ज्यादातर वहीं कंपनियां नौकरी ऑफर करती थी तो सामान्य रोजगार मेले में शामिल होती हैं.

अब सेवायोजन विभाग ने उनके कौशल, शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराने की तैयारी की है. इसके लिए स्पेशल रोजगार मेले की शुरुआत की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिलों में पिंक बूथ पुलिस चौकी की स्थापना गई है. उसी तर्ज पर पिंक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में उन्हीं कंपनियों को बुलाया जाएगा जो महिलाओं के लिए प्रेसक्राइब्ड सेक्टर में जो जॉब्स देती हैं.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 6 किशोर, घर पर बिना बताए नासिक जा रहे थे कमाने - MINOR BOYS RESCUE

ABOUT THE AUTHOR

...view details