आगरा:यूपी में मेट्रो का सफर आसान होने के साथ सस्ता होने जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी. सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कामकाजी हैं. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नई सुविधा का लाभ मिलेगा. फिलहाल आगरा और फिर इसके बाद लखनऊ में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. यात्रियों की जेब पर भार कम करने का उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का क्या है फार्मूला, आइए जानते हैं.
नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड देगा राहत
दरअसल, यूपीएमआरसी अगले माह नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड (NCMC) आगरा में लॉन्च करने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके बाद लखनऊ की मेट्रो में भी ये सुविधा शुरू हो जाएगी. इस स्मार्ट नेशनल कार्ड (एनसीएमसी) के लॉन्च होने से मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की छूट यात्रियों को मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों को काउंटर से टिकट खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में नियमित सफर करने वाले कामकाजी महिला और पुरुष के साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष फायदा होगा.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह करें इस्तेमाल
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट नेशनल कार्ड मेट्रो में नियमित यात्रा करने वालों के लिए सुविधा देने वाला है. स्मार्ट नेशनल कार्ड से मेट्रो में सस्ते सफर के साथ ही इसका इस्तेमाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह किया जा सकेगा. जिससे कार्डधारक मॉल में भी खरीदारी भी कर सकेंगे. से स्मार्ट नेशनल कार्ड किसी भी बैंक से बनवाया जा सकेगा.