उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 को, पहली बार किसी छात्र को मिलेंगे सबसे ज्यादा पदक - Bhatkhande Sanskrit University - BHATKHANDE SANSKRIT UNIVERSITY

मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (भरतनाट्यम) के छात्र शिवम अवस्थी को विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में कुल 10 पदक दिए जाएंगे. समारोह में 47 छात्रों को मेडल प्रदान किए जाएंगे.

भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 को.
भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 को. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 11:38 AM IST

लखनऊःभातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह आगामी 21 अगस्त को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ होंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी पुरुष छात्र को दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक मेडल प्रदान किया जाएगा.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह ने शनिवार को बताया कि समारोह में दो छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 29 छात्रों को स्वर्ण पदक, 10 छात्रों को रजत पदक, आठ छात्रों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा.

विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर सृष्टि धवन ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में पहली बार किसी पुरुष छात्र को सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्रदान होंगे. विश्वविद्यालय के मास्टर और परफॉर्मिंग आर्ट्स भरतनाट्यम के छात्र शिवम अवस्थी को 10 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे. इसमें राय उमानाथ बली मेधा स्वर्ण पदक के साथ 10 पदक दिए जाएंगे.

इसके बाद मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (भरतनाट्यम) की छात्रा सौम्या वर्मा को भातखंडे रजत पदक और पंडित श्री कृष्ण नारायण रजत पदक सहित दो पदक दिए जाएंगे. वहीं मास्टर का परफॉर्मेंस आर्ट (गायन) के छात्र अनुराग मौर्य को चार पदक, बैचलर परफॉर्मिंग आर्ट्स (गायन) के प्रशांत पांडे को पांच पदक प्रदान किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉक्टर सृष्टि धवन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक विषय के 83 छात्रों के साथ ही पारा स्नातक 74 और पीएचडी की 2 डिग्री सहित कुल 159 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं में से कुल 34% मेडल छात्राओं को और 66% मेडल छात्रों को मिले हैं.

यह भी पढ़ें :लखनऊ जंक्शन के वॉशेबल एप्रन का होगा मेंटेनेंस, ऐशबाग-गोमती नगर रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details