लखनऊःभातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह आगामी 21 अगस्त को आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ होंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी पुरुष छात्र को दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक मेडल प्रदान किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह ने शनिवार को बताया कि समारोह में दो छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 29 छात्रों को स्वर्ण पदक, 10 छात्रों को रजत पदक, आठ छात्रों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर सृष्टि धवन ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में पहली बार किसी पुरुष छात्र को सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्रदान होंगे. विश्वविद्यालय के मास्टर और परफॉर्मिंग आर्ट्स भरतनाट्यम के छात्र शिवम अवस्थी को 10 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे. इसमें राय उमानाथ बली मेधा स्वर्ण पदक के साथ 10 पदक दिए जाएंगे.