उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों में छोटी घटना की जानकारी मिलने पर भी मौके पर पहुंचे अधिकारी: डीजीपी प्रशांत कुमार - DGP Prashant Kumar on Eid Ul Adha - DGP PRASHANT KUMAR ON EID UL ADHA

ईद-उल-जुहा जैसे त्योहारों में छोटी घटना की जानकारी मिलने पर भी मौके पर अधिकारी पहुंचे. यह बात शनिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार

Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar on Bakrid eid ul adha 2024 security arrangement UP News in Hindi
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी में त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश शनिवार को दिए. उन्होंने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी को ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कई बिन्दुओं पर कार्रवाई करने और विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि त्यौहार रजिस्टर का परिशीलन कर विगत वर्षों में हुये विवाद तथा संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित किए जाएं. ऐसे सभी स्थानों का संवदेनशीलता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भ्रमण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसी भी गैर परम्परागत प्रोग्राम की अनुमति न दी जाए. छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाए तथा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए विद्यमान विवाद को हल करने तथा साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को समाप्त करने के लिए कड़े और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जाएं.

पिछले वर्षों में बकरीद के अवसर पर कुर्बानी, नमाज आदि को लेकर यदि कोई विवाद सामने आया हो, तो उसका निस्तारण करा लिया जाए. यदि कोई नया विवाद प्रकाश में आया हो, तो समय रहते उसका भी निस्तारण करा लिया जाए. इसके अलावा थाने पर उपलब्ध रजिस्टर नंबर-8 की प्रविष्टियों का अध्ययन कर साम्प्रदायिक एवं अवॉछनीय तत्वों के विरूद्ध आवश्यकता के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें-20 करोड़ आबादी और 79 उम्मीदवार; यूपी में सिर्फ 4 मुस्लिम जीते सांसद, हर चुनाव घट रही इनकी भागीदारी - Lok Sabha elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details