लखनऊ: राजधानी में त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश शनिवार को दिए. उन्होंने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी को ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कई बिन्दुओं पर कार्रवाई करने और विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि त्यौहार रजिस्टर का परिशीलन कर विगत वर्षों में हुये विवाद तथा संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित किए जाएं. ऐसे सभी स्थानों का संवदेनशीलता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भ्रमण कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसी भी गैर परम्परागत प्रोग्राम की अनुमति न दी जाए. छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लिया जाए तथा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए विद्यमान विवाद को हल करने तथा साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को समाप्त करने के लिए कड़े और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किये जाएं.