लखनऊ :उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे संस्थानों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और गैर सरकारी सदस्यों को नामित किया है. इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से तीन वर्ष के लिए होगा. इनके मनोनयन के संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने आदेश जारी कर दिया है. यह जानकारी उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है.
उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग के विभिन्न संस्थानों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य नामित किए जाने से कार्य की गुणवत्ता के साथ व्यापकता प्राप्त होगी. इससे संगीत, कला, नृत्य, नाट्य, गायन, वादन, लोककला, जनजातीय नृत्य सहित अन्य कलाओं व संस्कृति के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में और तेजी से विकास करेगा. प्रदेश के उभरते कलाकारों को सरकार द्वारा अधिक से अधिक कार्यक्रमों में सहभागी बनाया जाएगा ताकि कला एवं संस्कृति का संरक्षण और व्यापक प्रचार प्रसार हो सके.
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद पर प्रो. जयंत खोत, जनपद प्रयागराज, उपाध्यक्ष पद पर विभा सिंह जनपद खीरी मनोनीत किए गए हैं. इसके अलावा डॉ. ज्ञानेश चंद्र जिला वाराणसी, कविता सिंह जिला कानपुर, उपमा पांडेय जिला आंबेडकर नगर, ज्योति सिन्हा जनपद जौनपुर, अमित जायसवाल जनपद महराजगंज, राकेश जायसवाल जनपद मुरादाबाद, ज्योति मिश्रा जनपद प्रयागराज, प्रभाकर मौर्य जनपद अयोध्या, डॉ. सुभाष चंद्र दीक्षित जिला कासगंज, श्रीकांत शुक्ला जनपद लखनऊ, ललित कुमार जिला वाराणसी, सरोज रावत जिला बाराबंकी को सदस्य मनोनीत किया गया है.
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारतेंदु नाट्य अकादमी में अध्यक्ष के पद पर डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी जिला वाराणसी को मनोनीत किया गया है. दिनेश श्रीवास्तव जिला वाराणसी, सुरेंद्र कुमार पांडेय जिला फर्रूखाबाद, ओमेंद्र कुमार वर्मा जिला कानपुर, आलोक शर्मा जिला अलीगढ़, मानवेंद्र त्रिपाठी जिला गोरखपुर को सदस्य मनोनीत किया गया है. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी में अध्यक्ष पद पर डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा जिला वाराणसी, उपाध्यक्ष पद पर गिरीश चंद्र जिला सीतापुर को मनोनीत किया गया है. इसके अलावा अनिल सोनी जिला मथुरा, डाॅ. संदीप श्रीवास्तव जिला गोरखपुर, डॉ. आभा सिंह जिला आगरा, डाॅ. शुभम शिवा जिला कानपुर, अभिनव दीप जिला लखीमपुर खीरी को सदस्य मनोनीत किया गया है.
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बिरजू महराज कथक संस्थान के अध्यक्ष पद पर कुमकुम धर जिला लखनऊ, उपाध्यक्ष पद पर डा. मिथिलेश तिवारी जिला गोरखपुर को मनोनीत किया गया है. अनुज मिश्रा जिला लखनऊ, रुचि बलूनी जिला मेरठ, सोनी सेठ जिला वाराणसी, सुरभि सिंह जिला लखनऊ, डा. गोपाल मिश्रा जिला चित्रकूट को सदस्य मनोनीत किया गया है.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के सदस्य पद पर डा. कुमुद सिंह जिला गोरखपुर, नरेंद्र पाठक जिला आगरा, जग प्रसाद तिवारी व बेनी प्रसाद तिवारी जिला महोबा, ब्रजभान मरावी जिला बलरामपुर, सुरेश प्रसाद कुशवाहा जिला लखनऊ को मनोनीत किया गया है. उन्होंने बताया कि मनोनीत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और गैर सरकारी सदस्यों को वर्ष 2014 में जारी शासनादेश के अनुसार सुविधाएं अनुमन्य होंगी.
यह भी पढ़ें : सांस्कृतिक उत्सव निनाद के समापन पर हेमा मालिनी ने दी दमदार परफॉर्मेंस, नृत्य में मां दुर्गा के रूप की दी जीवंत प्रस्तुति
यह भी पढ़ें : 'वर्षा मंगल' में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कही यह बात