लखनऊ: रेलवे प्रशासन जनता की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण के लिए ब्लाक दिये जाने की वजह से ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. लखनऊ बनारस की ट्रेन 14 अप्रैल तक लखनऊ के बजाय रायबरेली से संचालित होगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : बरौनी से 23 फरवरी से 13 अप्रैल तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मानकनगर लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा.
गोरखपुर से 25 फरवरी, चार, 11, 18, 25 मार्च और एक व आठ अप्रैल को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा.
गोरखपुर से 27 फरवरी, छह, 13, 20, 27 मार्च और तीन, 10, 17 व 24 अप्रैल को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें... ताज एक्सप्रेस, अजमेर इंटरसिटी, टूंडला मेमू सहित 20 ट्रेनें रद - TRAINS FOR MAHA KUMBH 2025
पुणे से एक, आठ, 15, 22, 29 मार्च और पांच, 12 और 19 अप्रैल को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा.
इन्दौर से 24, 26 फरवरी, तीन, पांच, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च और दो, सात, नौ, 14, 16, 21 व 23 अप्रैल को चलने वाली 19313 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट-जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर दिया जायेगा.
इन्दौर से एक, आठ, 15, 22, 29 मार्च और पांच, 12, व 19 अप्रैल को चलने वाली 19321 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें - काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप; 2 घंटे तक चला तलाशी अभियान, ट्रेन में मिला संदिग्ध बैग - GHAZIPUR NEWS