लखनऊ : लखनऊ मेट्रो ने 2025 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ियों की मेजबानी करते हुए मेट्रो राइड कराई. भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रदीप वायकर और महिला खो-खो टीम की खिलाड़ी निर्मला भाटी ने भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ हजरतगंज से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की. लखनऊ मेट्रो में यात्रा के दौरान उन्होंने स्टेशनों पर बनी कलाकृतियों के साथ-साथ साफ-सफाई की जमकर प्रशंसा की.
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने दी शुभकामनाएं : इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ी लखनऊ मेट्रो की सुविधाओं से रूबरू हुए. लखनऊ मेट्रो विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है. हमें बेहद खुशी है कि यहां की साफ-सफाई, आधुनिकता और वास्तुकला से खिलाड़ी प्रभावित हुए. उन्होंने भारतीय खो-खो टीम को भविष्य में होने वाले खेलों की ढेरों शुभकामनाएं दीं.
खो-खो वर्ल्ड कप में हासिल किया गोल्ड मेडल : बता दें कि भारत ने इसी वर्ष जनवरी में पहली बार विश्व स्तर पर आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला दोनों मुकाबलों में जीत के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित हुई खो-खो प्रतियोगिता की पुरुष एवं महिला टीम को वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि खो-खो भारत का खेल है जिसे इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और 2036 में खेले जाने वाले ओलंपिक में इसे शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : खो-खो विश्व कप 2025: भारतीय पुरुष और महिला टीम विश्व चैंपियन बनीं - KHO KHO WORLD CUP 2025