कलम और स्याही से लिख रहे 'मोदी चालीसा' (Video credit: ETV Bharat) बागपत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूं तो दुनिया भर में फैन हैं, लेकिन बागपत में मोदी का एक ऐसा जबरा फैन है, जिसने मोदी के ऊपर 'मोदी चालीसा' ही लिख डाली है. इस अनोखी 'मोदी चालीसा' में जीवन दर्शन के अलावा राजनीतिक निर्णयों पर भी छंद लिखे गए हैं.
बागपत के गांव अंगदपुर के रहने वाले राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि वह पीएम मोदी से खासे प्रभावित हैं और कोरोना काल में मोदी वैश्विक नेता के रूप मे उभरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े राजनीतिक निर्णयों को छंदों को रूप में 'मोदी चालीसा' में लिखा गया है. राकेश कुमार शर्मा 'मोदी चालीसा' पिछले पांच महीनों से लिख रहे हैं जो अब करीब-करीब पूर्ण होने जा रही है. राकेश की इच्छा है कि इस 'मोदी चालीसा' को संसद भवन में प्रदर्शित किया जाए.
उन्होंने कहा कि मोदी चालीसा लिखने की प्रेरणा तब मिली जब यह सत्ता में आए थे. इन्होंने यहां पर जो परचम लहराया, इससे पीएम मोदी का गुणगान काफी दूर तक हुआ. कोरोना काल में पीएम मोदी ने देश-विदेश तक दवाएं पहुंचवाईं. पीएम मोदी में लोभ-लालच बिल्कुल भी नहीं है. वह काफी धैर्यवान हैं. राकेश कुमार शर्मा रामचरित मानस को लिपिबद्ध कर चुके हैं.
आपको बता दें कि राकेश कुमार शर्मा श्वास रोग से पीड़ित हैं और उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके हैं. इसके बावजूद उन्होंने घंटों बैठकर 'मोदी चालीसा' लिखी है. 'मोदी चालीसा' को कलम और स्याही से लिखा गया है. राकेश कुमार शर्मा पेशे से किसान हैं. खराब स्वास्थ्य के बावजूद इन्होंने मोदी चालीसा लिखी है. राकेश ने मोदी चालीसा में इस्तेमाल हुए सभी छंद खुद ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी बोले- कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण, हनुमान चालीसा पढ़ने पर मारा जाता, आरक्षण भी बांट देंगे - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा