आजमगढ़ :जिले में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा में एक केंद्र पर सामूहिक नकल के कारण वहां की परीक्षा निरस्त कर दी गई. परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने केंद्र को डिबार घोषित कर इसे ब्लैक सूची में डालने की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव से की है. इसके साथ ही संबंधित परीक्षा को फिर से कराए जाने की तारीख का जल्द ऐलान करने की बात कही है.
13 अगस्त को डीएलएड थर्ड सेमेस्टर की गणित की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पकड़ी गई थी. आजमगढ़ जिले के सेठवल इलाके में राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज रानी का बाग में तृतीय सेमेस्टर की गणित की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की सूचना शिक्षा विभाग और जिले की एसओजी को मिली थी. इसके बाद शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी की.
उस दौरान केंद्र पर अभ्यर्थियों को सामूहिक नकल कराते हुए पकड़ा गया. इसी के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल के कमरे से सामूहिक नकल के बदले वसूल किए गए लाखों रुपये भी बरामद हुए थे. इसके बाद डीएलएड परीक्षा में सामूहिक नकल की रिपोर्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेजी गई. रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इस सेंटर की थर्ड सेमेस्टर की गणित की परीक्षा को निरस्त कर दिया.
इसके साथ ही पुनः परीक्षा के लिए जल्द तारीख घोषित करने की बात कही है. जबकि सामूहिक नकल करवाने वाले सेंटर राजेन्द्र स्मारक इंटर कॉलेज को डिबार घोषित करने के साथ ही उसे काली सूची में डालने की संस्तुति सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से कर दी है.
यह भी पढ़ें :बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: विरोध में आज मेरठ बंद, व्यापारी संगठनों के आह्वान पर डॉक्टर्स भी शामिल, जगह-जगह रैलियां