आगरा :ताजनगरी के सदर क्षेत्र में दलित किशोरी से रेप के मामले में भाजपा नेता को जेल हुई है. भाजपा नेता के ड्राइवर ने उनके मैरिज होम में दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. जाटव समाज के लोगों ने हंगामा किया तो सदर थाना पुलिस ने भाजपा नेता के ड्राइवर पर कार्रवाई की. आरोपी जेल में है. जाटव महापंचायत ने मांग की है कि अयोध्या और कन्नौज की तरह आरोपी के सहयोगी भाजपा नेता के मैरिज होम पर भी बुलडोजर चलाया जाए. अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. केवल शांतिभंग में भाजपा नेता को जेल भेजे जाने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पुलिस और भाजपा में खलबली मची हुई है. इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहले ही सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. घटना के बाद से लगातार जाटव समाज की महापंचायत हो रही है. महापंचायत के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भाजपा नेता पर अब तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
घटना बुधवार रात की है. सदर थाना क्षेत्र की एक दलित किशोरी गायब हो गई. वह घर के पास की दुकान पर सामान लेने गई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. किशोरी उस समय आगरा में भाजपा के पूर्व महामंत्री व अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय सचिव प्रेमचंद कुशवाहा के मैरिज होम में थी. परिजन जब मैरिज होम पहुंचे तो भाजपा नेता ने किशोरी के मैरिज होम में न होने की जानकारी दी. मगर, बाद में उसी मैरिज होम में किशोरी मिली थी. उसे भाजपा नेता का ड्राइवर भीमेसेन उर्फ भीमा लेकर गया था. उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. भाजपा नेता के मैरिज होम में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस हरकत में आई.
बेहोशी की हालत में मिली थी किशोरी :दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की सूचना पर तत्काल मौके पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा पहुंची. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया. बेहोशी की हालत में मिली किशोरी ने भाजपा नेता के ड्राइवर भीमा की करतूत बताई. इस पर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. आरोप है कि, भीमा जबरन पीड़िता को मैरिज होम में खींच ले गया. उसके साथ दुष्कर्म किया था. जाटव महापंचायत के हंगामे के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को भी हिरासत में ले लिया. इसके बाद शांतिभंग में पाबंद किया. भाजपा नेता ने एसीपी कोर्ट में जमानत का प्रार्थना पत्र नहीं दिया तो उसे भी जेल भेज दिया गया.
किशोरी को दफनाने की साजिश थी :परिजन का आरोप है कि, यदि हम लोग बेटी की खोजनबीन नहीं करते तो शायद ही बेटी बचती. मैरिज होम में आरोपी बेटी को दफना देता. मैरिज होम में एक गड्ढा मिला है. डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन और जाटव महापंचायत के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने भी भाजपा नेता के मैरिज होम पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि भाजपा नेता का मैरिज होम अवैध है. मैरिज होम में अवैध काम भी होते हैं.