उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर के सहिया में ब्रेक फेल होने से पलटा यूटिलिटी वाहन, 11 घायल, 3 गंभीर, चालक ने दिखाई सूझबूझ - Vikasnagar accident - VIKASNAGAR ACCIDENT

Road accident in Vikasnagar विकासनगर के सहिया में एक यूटिलिटी वाहन पलटने से 11 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया है. सहिया दातनू बडनू मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन का ब्रेक फेल हो गया. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी वाले हिस्से पर चढ़ा दिया. इससे वाहन सड़क पर ही पलट गया. अगर वाहन खाई में गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता.

Road accident in Vikasnagar
विकासनगर एक्सीडेंट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 1:27 PM IST

ब्रेक फेल होने से पलटा यूटिलिटी वाहन

विकासनगर: सहिया दातनू बडनू मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सहिया आते समय इस वाहन का बराड़गाड़ के समीप ब्रेक फेल हो गया. वाहन सड़क पर पलट गया. वाहन में बैठे लोग घायल हो गए. तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सहिया लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

सड़क पर पलटा यूटिलिटी वाहन

पहाड़ी सड़क पर हुआ वाहन का ब्रेक फेल: रोज की तरह एक यूटिलिटी वाहन बडनू गांव से हरी मटर के कुछ कट्टों को लादकर सहिया की ओर चला था. वाहन में चालक सहित दस ग्यारह लोग सवार थे. सहिया बडनू मोटर मार्ग पर बराड़गाड़ के समीप अचानक यूटिलिटी वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए यूटिलिटी वाहन को बड़ी मशक्कत के पहाड़ी की और चढ़ा दिया.

यूटिलिटी वाहन का ब्रेक फेल हो गया था.

सड़क पर पलटा वाहन: पहाड़ी से रपटकर वाहन सड़क पर ही पलट गया. गनीमत रही कि वाहन खाई की ओर नहीं पलटा. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. यूटिलिटी वाहन पलटने की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय पटवारी मोतीलाल जिन्नाटा व 108 एम्बुलेंस पहुंची. वाहन के पलटने से वाहन सवार लोगों को चोटें आई. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया लाया गया. सीएचसी में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. जिनमें से तीन गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

चालक ने सूझबूझ दिखते हुए वाहन को पहाड़ी की ओर मोड़ा

11 लोग घायल, तीन गंभीर: क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया कि वाहन दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई. मौके पर यूटिलिटी वाहन सड़क पर पलट गया था. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वाहन के अचानक ब्रेक फेल हो गए थे. चालक की सूझबूझ से वाहन को सड़क के पहाड़ी वाली साइड पर चढा दिया. इस कारण वाहन सड़क पर पलट गया. गनीमत रही कि वाहन खाई की ओर नहीं गिरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि ग्यारह लोगों को अस्पताल लाया गया. इनमें तीन गम्भीर घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

हादसे में 11 लोग घायल हुए, 3 गंभीर
ये भी पढ़ें: डोईवाला में भीषण सड़क हादसा, तीन कारों के टकराने से 3 लोगों की मौत, 6 घायल - Doiwala Accident
Last Updated : Mar 27, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details