पटना : जब से रेलवे ने रिजर्वेशन का नया नियम लगाया है तब से ट्रेनों के टिकट की मारामारी बढ़ गई है. ट्रेन कोई भी हो 120 दिन पहले के टिकट भी फुल हो जा रहे हैं. ऐसे में बुकिंग के वक्त वेटिंग टिकट ही लोगों को बमुश्किल से मिल पा रहा है. अगर आपको यात्रा हर हाल में करनी है तो फिर रेलवे ने एक खास सुविधा दी है जिसको अपनाकर आप अपनी सीट को कन्फर्म कर सकते हैं और आसानी से अपना सफर जारी रख सकते हैं.
'ऑप्शन विकल्प' के बारे में जानें: त्योहारों के सीजन जैसे दीपावली और छठ पूजा पर टिकटों की मारामारी है. जिन ट्रेनों में टिकट बुक हो रहे हैं उन ट्रेनों के वेटिंग टिकट बुक कर लें और 'विकल्प' सुविधा को एक्टिव कर लें. इस सुविधा के तहत आपको यात्रा के 72 घंटों तक की ट्रेनों में विकल्प की सुविधा दी जाएगी. एक बार इस विकल्प को एक्टिव कर लेने पर आपका टिकट पर नियम और शर्तें कन्फर्म टिकट की तरह ही लागू होंगी.
सीट कन्फर्म करने का जुगाड़: यानी अगर आप इस टिकट को कैंसिल कराते हैं तो आपको कन्फर्म टिकट जैसा ही डिडक्शन का सामना करना पड़ेगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप इस 'विकल्प सुविधा' का फायदा कैसे लें तो उसके लिए पहले आप स्टेप बाई स्पेट कुछ इस तरह से आगे की प्रक्रिया करनी होगी.
STEP-1 आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन कीजिए. जिस ट्रेन का टिकट Regrate न हो और टिकट बुक हो रहा हो, या फिर 120 दिन पहले का टिकट बुक कर रहे हों, उसे सलेक्ट कर लें. अगर वेटिंग टिकट मिला तो आप उसी वक्त विकल्प सुविधा को एक्टिव कर दें. उसके लिए आपको विकल्प दो पर जाना होगा.
STEP-2टिकट बुक होने के बाद 'माई बुकिंग' ऑप्शन पर जाएं. वहां आपका वह टिकट मिलेगा जिसमें आपने टिकट को बुक किया होगा. उसे ओपन कर लें.
STEP-3 खुले हुए टिकट के एकदम टॉप पर दाहिने साइड तीन डॉट दिखाई दे रहा होगा. उसपर क्लिक करें