उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होमस्टे है आमदनी का बेहतर जरिया, पर्यटन विभाग दे रहा ट्रेनिंग, यहां जानें कैसे उठाएं फायदा? - HOMESTAY TOURISM IN RAMNAGAR

अधिकारियों का कहना है कि "हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय लोग इस योजना से जुड़ें और और पर्यटन को अपनी आय का जरिया बनाएं"

HOMESTAY TOURISM IN RAMNAGAR
UTDB राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के ट्रेनिंग सेशन आयोजित कर रहा है (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 1:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 6:06 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसके अलावा प्रदेश की जनता को भी जागरूक करने के साथ प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड भी नए-नए प्रयास कर रहा है जिसके तहत होमस्टे पर मेन फोकस है. यानि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को घर जैसा अहसास देने के लिए आम लोग उन्हें अपने घर में रहने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करा सकें. इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अगर आप भी इस होमस्टे का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड यानी UTDB राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए होमस्टे योजना को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. इस योजना के तहत स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपने घरों को पर्यटकों के लिए एक आदर्श ठहरने की जगह बना सकें.

पर्यटन विभाग होमस्टे पर दे रहा विशेष ट्रेनिंग, (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड टूरिज्म विभाग होमस्टे योजना को कर रहा प्रमोट:उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़, शांत वादियां और प्राकृतिक सौंदर्य हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अब इस पर्यटन को और बेहतर बनाने और स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए UTDB (Uttarakhand Tourism Development Board) होमस्टे योजना को प्रमोट कर रहा है.

स्थानीय लोगों को दी जा रही ट्रेनिंग:इस योजना के तहत, स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वे कैसे अपने घरों को एक बेहतरीन होमस्टे में बदल सकते हैं. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्हें मेहमानों के स्वागत से लेकर, खान-पान, स्वच्छता, सुरक्षा और प्रोफेशनल सर्विस देने तक की बारीकियां सिखाई जा रही हैं.

पर्यटन विभाग दे रहा होमस्टे की ट्रेनिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं UTDB अधिकारी संजय सिंह का कहना है कि "हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोग इस योजना से जुड़ें और पर्यटन को अपनी आय का जरिया बना सकें. हम उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि वे अपने होमस्टे को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षक बना सकें''.

ग्रामीणों को दी जा रही होमस्टे की ट्रेनिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं स्थानीय होमस्टे संचालक ने बताया कि "पहले हमें नहीं पता था कि होमस्टे कैसे चलाया जाता है, लेकिन इस ट्रेनिंग से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. अब हम अपने होमस्टे को बेहतर बना सकते हैं और पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं दे सकते हैं".

उत्तराखंड टूरिज्म विभाग होमस्टे योजना को कर रहा प्रमोट (SOURCE: ETV BHARAT)

UTDB की इस पहल से उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को एक नई दिशा मिल रही है. न केवल स्थानीय लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं, बल्कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को भी पहाड़ी संस्कृति और मेहमाननवाजी का असली अनुभव मिल रहा है. तो अगर आप भी होमस्टे योजना से जुड़कर स्वरोजगार के बारे में सोच रहे हैं तो आप UTDB की वेबसाइट(Welcome To Uttarakhand Tourism) पर जाकर होमस्टे (HOMESTAY) सेक्शन में जाकर पर सभी जानकारियां ले सकते हैं. प्रशिक्षण लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करने का विकल्प भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में रिटायर्ड मेजर ने पुराने घर को पहाड़ी शैली में बनाया होम स्टे, खुद सीएम धामी भी बिता चुके रात

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में चीन सीमा पर इस गांव में बन रहे होमस्टे, जल्द पर्यटकों के लिए वाइब्रेंट हो जाएगा ये विलेज

Last Updated : Feb 25, 2025, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details