मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर पर तलवार-बंदूकें रखें सनातनी, संस्कृति और संस्कार सुधारने विधायक उषा ठाकुर का अनोखा मंत्र - HINDU FAMILIES TO KEEP WEAPONS

बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने हिंदू परिवारों के लिए 7 संकल्प को जरूरी बताया, जिसमें शस्त्रमय परिवार चर्चा का विषय बना है.

HINDU FAMILIES KEEP SWORD AND REVOLVER AT HOME STATEMENT
उषा ठाकुर ने हिंदुओं को घर में शस्त्र रखने की दी नसीहत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 7:57 AM IST

इंदौर: मिलेट्स मेले के अनावरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का दिया हुआ एक बायान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने हिंदू परिवारों को घर में डंडे, तलवार और लाइसेंसी बंदूकें रखने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने संस्कृति, संस्कार और पर्यावरण में सुधार के लिए 7 संकल्पों के पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा, "वक्त का तकाजा है कि हर हिंदू परिवार शस्त्रमय परिवार होना चाहिए"

उषा ठाकुर का शस्त्रमय परिवार का संकल्प (ETV Bharat)

'देवी मां के समक्ष रखें तलवारें'

विधायक उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में मंच से कहा, " संस्कृति और संस्कार का पावन ज्ञान तो हमारे शास्त्रों से हमें मिल रहा है, पर हर सनातनी का घर शस्त्रमय परिवार बने. हर हिंदू अपने घर में दरवाजे के पीछे बड़ा डंडा, देवी मां के समक्ष 2 तलवारें रखें. इसके साथ ही यदि आप 12 बोर बंदूक या रिवॉल्वर का लाइसेंस ले सकते हैं तो लीजिए, हम सब आपकी मदद करने को तत्पर खड़े हैं."

विधायक उषा ठाकुर के 7 संकल्प

विधायक उषा ठाकुर ने कहा " हमें 2047 के भारत के लिए प्राकृतिक पर्यावरण के साथ-साथ संस्कृत संस्कार आधारित पर्यावरण भी सुधारना होगा. इसके लिए 7 संकल्प जरूरी है, जिसमें मंत्रमय परिवार, शंखमय परिवार, शास्त्रमय परिवार, शस्त्रमय परिवार, प्रकृतिमय पॉलिथीन मुक्त और नशा मुक्त परिवार का संकल्प लेना पड़ेगा."

हर उत्सव पर पेड़ लगाने की अपील

उन्होंने आगे कहा, " भारत में विज्ञान की कसौटी पर कसकर जो परंपराएं बनीं हैं, उसका पालन जरूर करें. बच्चों को शाम 7 बजे घर में दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. बीमारियों, संक्रमण और प्रदूषण से बचना है तो घर-घर में अग्निहोत्र जलाना चाहिए, जिसमें देसी गाय के कंडे पर अक्षत, घी और कपूर जलाना चाहिए." इसके साथ ही इंदौर के वॉटर लेवल की चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, "बच्चों के जन्म दिन, अपनी शादी की सालगिरह, बुजुर्गों के स्मृति दिवस पर फलदार पेड़ लगाना है. यदि समय रहते हमने पर्यावरण को नहीं सुधारा तो बहुत बड़ी गलती कर बैठेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details