रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. अब निर्वाचन के लिए नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की जानी है. आज यह प्रक्रिया संपन्न होगी. नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से आरक्षण के लिए पूर्व में 27 दिसंबर 2024 की तिथि घोषित की गई थी. किसी वजह से 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज - URBAN BODY ELECTION
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 6, 2025, 8:35 PM IST
|Updated : Jan 7, 2025, 6:29 AM IST
महापौर,अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया कल:रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से साल 2024-25 में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत किया जाना है. नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी की जा रही है.
निकाय चुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी:निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर हमला भी बोला गया है. चरणदास महंत से लेकर भूपेश बघेल तक चुनाव टालने का आरोप बीजेपी पर लगा चुके हैं. बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह हम फिर से जीत रहे हैं.