नई दिल्ली: कोहरे ने एक तरफ जहां ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. वहीं दूसरी तरफ बसों के पहिए भी थम गए हैं. बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई है, जिससे सरकारी राजस्व में भारी गिरावट आई है. रात 8 बजे के बाद बस में यात्रियों की संख्या 25 से कम होने पर बस का संचालन नहीं किया जा रहा है.
दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां समेत अन्य बस अड्डों से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान व अन्य राज्यों की बसें चलती हैं. कोहरे में कम दृश्यता के कारण बसों की भी रफ्तार थम गई है. कोहरे के कारण आए दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं. हादसे के डर और ठंड के कारण यात्री बस में कम यात्री आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है कि यदि रात 8 बजे के बाद बस में 25 से कम यात्री हैं तो बस का संचालन निरस्त कर दिया जाए. यूपी सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी केसरी नंदन चौधरी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से यह निर्देश जारी किया गया है.