नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल जिले के अंतर्गत पटेल नगर इलाके में एक यूपीएससी स्टूडेंट की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. स्टूडेंट को कंपाउंड के एंट्री गेट पर जमा पानी में करंट लगा है. गेट के साथ ही एक बिजली का खंभा लगा है जिस पर बिजली और अन्य के तारों का जाल बुना देखा जा सकता है. इस दर्दनाक हादसे पर दिल्ली से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर दु:ख जताया है.
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा- 'दिल्ली के पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई. ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है. आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है. उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब देंगे. सड़क पर चलने से मौत हो गई, सॉरी? इस घटना में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए एवं सभी जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.'