बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जर्नलिज्म छोड़ अब IAS बनेंगे बेतिया के शहंशाह, अपने छठे प्रयास में मिली कामयाबी - upsc civil services exam result - UPSC CIVIL SERVICES EXAM RESULT

UPSC Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 के अंतिम रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बेतिया के शहंशाह सिद्दीकी ने यूपीएससी की परीक्षा में 762वां रैंक हासिल किया है. छपरा के लाल अजय यादव ने यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. शहंशाह सिद्दीकी ने छठे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. शहंशाह सिद्दीकी के इस सफलता से पूरे घर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.

शहंशाह सिद्दीकी को मिठाई खिलाते माता-पिता
शहंशाह सिद्दीकी को मिठाई खिलाते माता-पिता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 7:43 PM IST

शहंशाह सिद्दीकी बने अफसर

बेतिया:यूपीएससी निकालकर शहंशाह सिद्दीकी ने पूरे बेतिया जिले का नाम रोशन किया है. वह नरकटियागंज के नगर वार्ड संख्या 3 निवासी सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद रिजवनुल्लाह और मां शबरून नेशा के पुत्र हैं. शहंशाह ने अपने छठे प्रयास में सफलता हासिल की है. वे चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे थे. अब आईएएस बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे.

762वां रैंक हासिल किया:शहंशाह सिद्दिकी ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 762वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने पिता के सपने को साकार करके दिखा दिया है. शहंशाह सिद्दिकी के पिता मो. रिजवानुल्लाह रिटायर शिक्षक हैं और उनकी मां शबरून नेशा गृहिणी हैं. अपनी इस कामयाबी का श्रेय शहंशाह ने अपने माता-पिता व भाई शाहनवाज रिजवान व अपने गुरुजनों को दिया है. शहंशाह ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नगर के ही प्लस टू उच्च विद्यालय से किया. इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने टीपी वर्मा कालेज से किया. उसके बाद वह दिल्ली चले गये.

चार साल से कर रहे थे पत्रकारिता: शहशांह सिद्दीकी ने बताया कि वह चेन्नई के विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वह पत्रकारिता जगत से जुड़ गए. उन्होंने एक न्यूज नेटवर्क में टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में चार सालों तक काम किया. शहंशाह तीन भाई हैं. उनके बड़े भाई शहनवाज रिजवान सामाजिक कार्यकर्ता हैं. जबकि छोटा भाई आजाद पढ़ाई कर रहा है. वहीं सबसे छोटी बहन खालिदा यास्मीन भी पढ़ाई कर रही हैं.

जिले का नाम रोशन किया:बेतिया के शहंशाह सिद्दिकी ने UPSC जैसे कठिन परीक्षा को छठे प्रयास में सफलता हासिल की है. शहंशाह ने अपने छठे प्रयास में देश के सबसे कठिन माने जाने वाले इस परीक्षा को पास किया है. यूपीएससी ने जब मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी किया तो शहंशाह के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पूरे परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए.

"कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर कोई व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करें तो उसे सफलता जरूर मिलती है. चेन्नई के विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वह पत्रकारिता जगत से जुड़ गए. एक न्यूज नेटवर्क में टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में चार सालों तक काम किया. अपनी इस कामयाबी का श्रेय शहंशाह ने अपने माता-पिता व भाई शाहनवाज रिजवान व अपने गुरुजनों को दिया है."- शहशांह सिद्दीकी

बधाई देने वालों का तांता लगा: शहंशाह ने यूपीएससी में बाजी मारी तो उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है. कालेज के प्राचार्य डा. लक्ष्मीकांत राय, प्लस टू उच्च विद्यालय के डा. अरविंद तिवारी, शिक्षक संध के भोट चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी समेत नगर के शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है. वहीं शहंशाह के पिता मोहम्मद रिजवानुल्लाह ने बेटे की कामयाबी को शहर की कामयाबी बताया है.

ये भी पढ़ें

छपरा के लाल अजय ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता - Upsc Civil Services Exam Result

19वीं रैंक लाकर शिवम ने किया बिहार का नाम रोशन, IRS की ट्रेनिंग लेते हुए मारी बाजी, बनेंगे कलेक्टर - upsc civil services exam result

ABOUT THE AUTHOR

...view details