कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के स्वरूप नगर निवासी काबिल भार्गव ने जब मंगलवार को यूपीएससी का परिणाम देखा, तो वह 274वीं रैंक देखकर खुश हुए, मगर आईएएस कैडर न मिलने की बात से थोड़ा नाराज भी दिखे. ऐसे में काबिल ने फौरन ही फैसला किया कि अब वह आगामी एक साल तक फिर से तैयारी करेंगे और आईएएस बनकर ही अपने सपनों को पूरा करेंगे.
काबिल ने ईटीवी भारत संवाददाता से विस्तार से बात की. बताया कि साल 2019 में ही उनका चयन इंजीनियरिंग सर्विस में हो गया था. उन्हें आल इंडिया 6वीं रैंक मिली थी. उन्होंने फौरन ही अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के साथ ही सीपीडब्ल्यूडी विभाग में असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की नौकरी करना शुरू कर दी.
साल 2021 के बाद से उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. मंगलवार को यूपीएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी हुआ. यह काबिल का तीसरा एटेम्प्ट था. काबिल कहते हैं, कि मेरी मंजिल आईएएस है. इसलिए अब नौकरी से एक साल का एक्सटेंशन लेकर केवल तैयारी करनी है, जिससे मेरा चयन हो सके.