ETV Bharat / state

यूपी में घने कोहरे ने उड़ानें की प्रभावित; 9 फ्लाइटें एक से 3 घंटे चल रहीं लेट

UP Weather Forecast Latest Updates: घने कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता 50 मीटर की हो गई.

Etv Bharat
यूपी में घने कोहरे ने उड़ानें की प्रभावित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने एंट्री ले ली है, जिसका असर विमान सेवा पर भी पड़ रहा है. लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता 50 मीटर की हो गई. जिसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट एक से लेकर 3 घंटे तक देरी से उड़ीं.

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 7:25 बजे नागपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई7462 अपने निर्धारित समय 7:25 बजे के बजाय 10:00 बजे जाने की संभावना. लखनऊ से सुबह 7:30 बजे मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 149 अपने निर्धारित समय 7:30 के बजाय 9:00 बजे जाने की संभावना है.

लखनऊ से इंदौर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7439 अपने निर्धारित समय 8:15 के बजाय 9:10 पर जाने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या ए आई412 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 10:40 पर जाने की संभावना है.

लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 2816 अपने निर्धारित समय 9:00 बजे के बजाय 11:25 बजे जाने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट से जेद्दा जाने वाली सऊदी अरब की विमान संख्या एसवी 891 अपने निर्धारित समय 12:10 के बजाय 17:00 जाने की संभावना है.

मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6e 5264 अपने निर्धारित समय 1:10 बजे के बजाय 2:27 पर लखनऊ पहुंची. वहीं हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 2815 अपने निर्धारित समय 8:10 के बजाय 9:06 बजे आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा, 4 जिलों में जीरो विजबिलिटी; 32 जनपदों में अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने एंट्री ले ली है, जिसका असर विमान सेवा पर भी पड़ रहा है. लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास की दृश्यता 50 मीटर की हो गई. जिसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट एक से लेकर 3 घंटे तक देरी से उड़ीं.

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 7:25 बजे नागपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई7462 अपने निर्धारित समय 7:25 बजे के बजाय 10:00 बजे जाने की संभावना. लखनऊ से सुबह 7:30 बजे मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 149 अपने निर्धारित समय 7:30 के बजाय 9:00 बजे जाने की संभावना है.

लखनऊ से इंदौर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7439 अपने निर्धारित समय 8:15 के बजाय 9:10 पर जाने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की विमान संख्या ए आई412 अपने निर्धारित समय 8:55 के बजाय 10:40 पर जाने की संभावना है.

लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 2816 अपने निर्धारित समय 9:00 बजे के बजाय 11:25 बजे जाने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट से जेद्दा जाने वाली सऊदी अरब की विमान संख्या एसवी 891 अपने निर्धारित समय 12:10 के बजाय 17:00 जाने की संभावना है.

मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6e 5264 अपने निर्धारित समय 1:10 बजे के बजाय 2:27 पर लखनऊ पहुंची. वहीं हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 2815 अपने निर्धारित समय 8:10 के बजाय 9:06 बजे आने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा, 4 जिलों में जीरो विजबिलिटी; 32 जनपदों में अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.