प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में होली नहीं मनाने का फरमान जारी किए जाने का विरोध शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि युनिवर्सिटी कैम्पस में होली नहीं मनायी जाएगी. इसके साथ ही होली से जुड़े किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी न करने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करके कोई आयोजन करता है या होली मनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले को लेकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही फैसले को तुगलकी फरमान बताकर वापस लिए जाने की मांग की है.
कैंपस में होली न मनाने के आदेश का छात्रों ने किया विरोध:पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैम्पस में होली न मनाने को लेकर जारी किया गया आदेश विवादों में घिरता दिख रहा है. शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें लिखा है कि यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार का शोरगुल नहीं किया जाएगा. ना ही कोई होली से जुड़ा प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन करेगा. इसके साथ ही कैम्पस में होली खेलकर हुड़दंग नहीं करेगा. इस आदेश के जारी होने के बाद अगर कोई भी यूनिवर्सिटी कैंपस में होली खेलकर हुड़दंग करते हुए या सांस्कृतिक आयोजन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.