लखनऊ: एयर इंडिया की लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली फ्लाइट कल यानी रविवार को खराब हो गई थी. उसके यात्रियों को समझा बूझाकर होटल में रुकवाया गया था. वहीं कुछ यात्रियों को अन्य विमान द्वारा मुंबई भेजा गया था. एयर इंडिया की यह फ्लाइट हाइड्रॉलिक सिस्टम खराब होने की वजह से सोमवार को भी उड़ान नहीं भर सकी, जिसकी वजह से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया.
लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 0626 दोपहर 2:00 बजे उड़ान भरती है. लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कल लगभग 6 घंटा इंतजार करने के बाद भी यह विमान उड़ान नहीं भर सका.
लखनऊ एयरपोर्ट पर हंगामा करते यात्रियों का वीडियो. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. एयरलाइंस के अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा बूझकर शांत किया. कुछ यात्रियों को होटल में रुकवाने के साथ ही कुछ यात्रियों को अन्य विमान के जरिए मुंबई भेजा गया. कुछ यात्रियों को आश्वासन दिया गया था कि विमान जैसे ही ठीक हो जाएगा सोमवार को यात्रियों को इस विमान से मुंबई भेजा जाएगा.
वही, सोमवार को जब यात्री पुनः लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरलाइंस स्टाफ द्वारा बताया गया कि उनका विमान अभी ठीक नहीं हुआ है, जिसकी वजह से विमान उड़ान नहीं भर सकता है. कुछ यात्रियों को अन्य विमान से भी भेजा गया लेकिन लगभग 35 यात्री ऐसे थे जिनको अभी तक मुंबई नहीं भेजा जा सका. इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.
यात्रियों का साफ तौर से कहना था कि उनके नहीं जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की इमरजेंसी मीटिंग रद हो गई तो कई लोग वैवाहिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जा रहे थे जो नहीं पहुंच सके.
एयर इंडिया के सूत्रों द्वारा बताया गया कि विमान के हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी आ गई है जो समय से ठीक नहीं हो सकी. जिसकी वजह से सोमवार को भी मुंबई जाने वाली फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. कुछ यात्रियों को अन्य विमान से भेजा गया है. कुछ यात्रियों को शाम तक मुंबई दूसरी फ्लाइट से भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट, लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा