उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में 145 बंदरों की मौत के बाद मचा हड़कंप; FCI गोदाम परिसर में कराया दफन, जांच शुरू

Hathras News : हंगामा देख एफसीआई गोदाम पहुंचे एसडीएम व पुलिस के अधिकारी.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

हाथरस : जिले के एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की दवायुक्त अनाज खाकर मौत होने की खबर है. बंदरों की मौत के खबर फैलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने हंगामा किया. हंगामा देख मौके पर एसडीएम व सीओ मय फोर्स के एफसीआई गोदाम पहुंचे.

मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के कलवारी रोड एफसीआई गोदाम का बताया जा रहा है. बंदरों की मौत की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के एक सदस्य का कहना है कि मंगलवार शाम पता चला कि किसी कारणवश 100 से अधिक बंदरों की मौत हो गई है. यहां के मैनेजर का कहना है कि चार से पांच बंदरों की मौत हुई है. हमने पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस मौके पर आई थी.

बंदरों की मौत के बाद मचा हड़कंप (Video credit: ETV Bharat)

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी हर्षित गौड़ ने बताया कि 100 से 150 बंदरों के मौत की सूचना थी, लेकिन जब यहां आकर हमने पूरी जानकारी की तो पांच से छह बंदर थे. हमने मृत मिले बंदरों का अंतिम संस्कार कर दिया है. एफसीआई डिपो के इंचार्ज नीरज शर्मा ने बताया कि मृत बंदरों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को कैंपस में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा.

इस मामले में एडीएम शिव नारायण शर्मा का कहना है कि मामले की जांच होगी. जरूरत हुई तो दफनाए गए बंदरों का पोस्टमार्टम भी होगा. इस वाकये के बाद नगर पालिका परिषद हाथरस की चेयरमैन के पति तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही हुई है, जिसके संबंध में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

उन्होंने यह भी बताया है कि नगर पालिका की ओर से शीघ्र बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही कराई जाएगी. एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि कुछ बंदरों की मौत हुई है, जिनका अंतिम संस्कार कैंपस में किया गया है. एसडीएम और सीओ मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.


यह भी पढ़ें : रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर लगा बंदर की हत्या का आरोप, जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : वाराणसी में बंदरों पर शिकंजा; मथुरा से काशी आई स्पेशल टीम ने पकड़े 100 बंदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details