उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों ने धामी सरकार से की मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग, हड़ताल पर डटे - उपनल कर्मी मांग

UPNL Employees Strike रुद्रप्रयाग में विभिन्न मांगों को लेकर उपनल कर्मी सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने सरकार से जल्द मांगों पर गौर करने की मांग की है. वहीं उपनल कर्मियों के हड़ताल से विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है. उपनल कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता, वो हड़ताल पर अडिग हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 8:31 AM IST

रुद्रप्रयाग: विभिन्न मांगों को लेकर उपनल कर्मियों की हड़ताल जारी है, जिससे अब सरकारी विभागों में काम-काज प्रभावित होने लगा है. जिला आपदा प्रबंधन में डीडीएमओ अकेले ही कार्य संभाल रहे हैं. कई अन्य विभागों में भी उपनल कर्मियों की हड़ताल के कारण मुश्किलें पैदा हो गई हैं. खासकर निर्वाचन के साथ ही शिक्षा विभाग में कार्य प्रभावित हो रहे हैं. आगामी माह में लोकसभा चुनाव के साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी सिर पर हैं. ऐसे में उपनल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कार्य प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि जिले में आपदा, स्वास्थ्य, पशु पालन, शिक्षा सहित अन्य विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारी गत 12 फरवरी से हड़ताल पर हैं. मुख्यालय में उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों का धरना जारी है. कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं, जिससे विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. बीते दिन सभी विभागों के उपनल कर्मचारी डीएम कार्यालय में एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार से जल्द मांगों के निराकरण की मांग की. उपनल कर्मी देवेंद्र खत्री ने कहा कि आगामी माह में लोकसभा चुनाव होने हैं, लेकिन निर्वाचन विभाग में तैनात उपनल कर्मी हड़ताल पर हैं.
पढ़ें-दून में उपनलकर्मियों का हल्ला बोल, घेरा सैनिक कल्याण मंत्री का घर, पूर्व सीएम हरीश रावत का मिला समर्थन

जिस कारण चुनाव में इसका असर पड़ सकता है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी होनी हैं. शिक्षा विभाग में तैनात उपनल कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर रहने से बोर्ड परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी. कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग उपनल कर्मचारियों के भरोसे चलता है. वहां पर उपनल कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार करने से डीडीएमओ कार्यभार संभाल रहे हैं. अनेक विभागों में बीते 10 से 15 सालों से उपनल कर्मी कार्यरत हैं, लेकिन वह अल्प वेतन में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार का सही से लालन पालन नहीं हो पा रहा है. उपनल कर्मी लक्ष्मी पंवार ने कहा कि न्यून मानदेय पर कर्मचारी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके उपनल कर्मियों की लंबे समय से समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. उपनल कर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जल्द मांगों के निराकरण की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details