बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD-कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में', कुशवाहा का बड़ा दावा- NDA के पास 100% बहुमत

Upendra Kushwaha: 12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है. इसको लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. एनडीए आसानी से बहुमत साबित करने का दावा कर रही है तो वही राजद और कांग्रेस का बिहार में फिर से खेला होने का दावा है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.

'कांग्रेस और आरजेडी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं' उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
'कांग्रेस और आरजेडी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं' उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 2:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:16 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन घटक दल को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो लोग कहते हैं बिहार में खेला होगा उन्हें पता होना चाहिए कि महागठबंधन घटक दल के कई विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली गए हैं. वह अपने काम से दिल्ली गए हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

नीतीश के बाद उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली रवाना: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम भी दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन हमारी यह यात्रा सामान्य यात्रा है. इस यात्रा में कहीं कोई विशेषता नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि आप अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के नेताओं से भी मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई नई बात नहीं है.

"जब भी हम दिल्ली जाते हैं तो भाजपा के बड़े नेताओं से हमारी मुलाकात होती है. अब इस बार देखिए नेताओं से मुलाकात होती है या नहीं. लेकिन यह बात आप ध्यान रखिए कि आज जो हम दिल्ली जा रहे हैं, यह हमारा सामान्य दौरा है. कहीं से कोई सीट को लेकर के या लोकसभा चुनाव को लेकर के कोई बात करने हम दिल्ली नहीं जा रहे हैं."-उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी प्रमुख

'RJD और कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं'-कुशवाहा:उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि राष्ट्रीय जनता दल में टूट होगी या कांग्रेस में टूट होगी लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हों या कांग्रेस का विधायक हों कुछ ऐसे विधायक हैं जो एनडीए के नेताओं के संपर्क में हैं. यह बात पहले लोगों को समझना चाहिए. सिर्फ बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर कुछ से कुछ बयानबाजी विपक्ष में बैठे लोग कर रहे हैं.

'आसानी से साबित करेगी सरकार बहुमत': उन्होंने कहा कि पहले अपने घर को लोगों को देखना चाहिए. उसके बाद ही दूसरे के घर के बारे में बातें करनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि बिहार में जो नई सरकार है उसको कहीं से कुछ होने वाला नहीं है पूर्ण बहुमत में सरकार है और फ्लोर टेस्ट में कहीं से कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें-

लंबे समय बाद बिहार में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, बोले एक्सपर्ट- 'कांग्रेस का जनाधार खत्म इसलिए टूट का डर'

तीन विधायक क्यों नहीं गए हैदराबाद? कांग्रेस में बगावत की तैयारी तो नहीं.. क्या होगा बड़ा खेला?

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details