बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश जी नहीं गए लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ेगा', कुशवाहा का दावा- झारखंड और महाराष्ट्र में NDA ही जीतेगा - UPENDRA KUSHWAHA

उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनेगी. सीएम नीतीश के प्रचार नहीं करने पर भी प्रतिक्रिया दी.

Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 12:24 PM IST

पटना:आज झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड में जहां इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहीं महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार है. मतदान के बीच राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाने दावा किया है कि दोनों जगहों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता एनडीए के विजन के साथ खड़ी है.

नीतीश के प्रचार नहीं करने पर क्या बोले?: झारखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार नहीं करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उनके प्रचार नहीं करने को गठबंधन में किसी मतभेद से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

"मतदान जहां भी हो रहा है, वहां से अच्छी खबर है. सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एनडीए की सरकार बनेगी."-उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

विनोद तावड़े का किया बचाव:वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कैशकांड में बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के नाम उछलने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ आरोप लगाते रहते हैं लेकिन आरोपों से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के नेताओं ने इसको लेकर अपनी बात कह दी है. जो सच बात था, वह सामने आ गई है. इसीलिए विपक्ष के कहने से कुछ होने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में चुनाव से पहले हंगामा, BJP पर पैसे बांटने का आरोप, BVA बोली- तावड़े ने 5 करोड़ रुपये बांटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details