बच्चों से संबंधित संचालित होने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 8,866.69 करोड़ रुपए के बाल बजट की रुपरेखा तैयार की गयी है
JHARKHAND BUDGET SESSION HIHGHLIGHTS: सत्र के दूसरे दिन मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का पेश किया बजट - झारखंड विधानसभा
Published : Feb 27, 2024, 10:47 AM IST
|Updated : Feb 27, 2024, 1:20 PM IST
13:16 February 27
13:16 February 27
पर्यटन विभाग की लिए 336 करोड़ का प्रावधान
13:16 February 27
नगर विकास एवं आवास के लिए 3,429 करोड़ का प्रावधान
13:15 February 27
बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए बाल बजट का जिक्र करते हुए सामान्य बजट के ही हिस्सा के रूप में अलग से बुकलेट जारी किया गया.
12:57 February 27
सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
12:55 February 27
भवन निर्माण के लिए 883 करोड़ का प्रावधान
12:55 February 27
साइन आईटी बिजली मुक्ति योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू एवं शहरी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त का लाभ अगस्त 2022 से दिया जा रहा है. अब इसके स्थान पर 125 मिनट प्रति मिनट बिजली दी जाएगी
12:54 February 27
ग्रामीण कार्य के लिए 5,114 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:54 February 27
पथ निर्माण के लिए 6,398 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1000 किलोमीटर के निर्माण का लक्ष्य
12:53 February 27
वन विभाग के लिए 1371 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:53 February 27
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए 3,011 करोड़ का बजट था, जिसे बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3523 करोड़ रुपए किया गया है.
12:49 February 27
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण के लिए 1,053 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:48 February 27
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के लिए 2,860 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:48 February 27
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए 4,686 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:48 February 27
स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 7,223 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:47 February 27
प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लिए 12,314 करोड़ रुपए और उच्च, तकनीकी शिक्षा के लिए 2,411 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:45 February 27
महिलाओं, बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए वर्ष 2024- 25 में 8,021 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:45 February 27
बाल विवाह पर रोक, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम की निमित्त संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 468 करोड़ रुपए का प्रावधान
12:43 February 27
मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3,107 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान. इसके तहत 23,50, 000 लाभार्थी आच्छादित होंगे.
12:42 February 27
ग्रामीण विकास के लिए लगभग 11316 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
12:40 February 27
मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बजट भाषण का बहिष्कार करते हुए सदन से वाक आउट किया
12:40 February 27
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए मनरेगा के तहत 9 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य
12:39 February 27
कृषि एवं संबद्ध प्रक्षेत्र के लिए 4,606 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
12:34 February 27
साल 2024-25 में राजस्व व्यय के लिए 91,832 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं जो पिछले वर्ष से 8.5% अधिक है. सामान्य क्षेत्र के लिए 37,124 करोड़ रुपए, सामाजिक प्रक्षेत्र के लिए 45,377 करोड रुपए और आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 46,399 करोड़ रुपए उपबंधित किए गए हैं.
12:32 February 27
सरकार के अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के गरीबों को पक्का आवास बनाने के लिए लाभार्थियों को पांच किस्त में ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्तीय वर्ष 23-24 में 2 लाख वित्तीय वर्ष 24-25 में 2 लाख आवास प्रस्तावित हैं. 2027-28 तक कुल 20 लाख आवास का निर्माण किया जाएगा. 11316 करोड़ रुपए का बजट ग्रामीण विकास विभाग के लिए रखा गया है.
12:29 February 27
किसान ऋण माफी की सीमा 2 लाख करने का प्रस्ताव, पहले 50 हजार था.
12:28 February 27
स्वास्थ्य शिक्षा कौशल विकास विशेष रूप से रखा जाएगा
12:26 February 27
वित्तीय प्रबंधन के द्वारा वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा को 1.2 प्रतिशत से भी कम रखने में सफलता हासिल की है. राजस्व आय में उत्तरोत्तर वृद्धि हासिल की है. वर्ष 2019-20 में कुल राजस्व आय 25,521 करोड़ रुपए थी जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11.18% वृद्धि दर के साथ 53,500 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.
12:24 February 27
राज्य में लागू पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए पुरानी पेंशन योजना के तहत 700 करोड़ रुपए पुरानी पेंशन योजना का निवेश किया गया. 2024-25 के लिए 736 करोड़ का बजट पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रस्तावित है.
12:23 February 27
राज्य के विकास के लिए ऋण लेना राज्य सरकार की मजबूरी है और इसके लिए राज्य सरकार है, राज्य कर्ज लेती है. महोदय झारखंड में लगातार सिंकिंग फंड में निवेश किया जा रहा है और लगभग 16000 करोड़ का इसमें निवेश किया गया है. जिसमें केवल ऋण का भुगतान है किया जाएगा.
12:22 February 27
राजस्व आय में वृद्धि हुई है 2021-22 में 31320 करोड़, वर्ष 22 23 में 37945 करोड़ हो गई. 23-24 में 47120 करोड़ रुपए हो गई तथा वित्तीय वर्ष 24-25 में 5300 करोड़ का इस बार अनुमान है
12:21 February 27
7.7% विकास दर 2024-25 में रहने की संभावना
12:17 February 27
जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट आकार में तीन गुना वृद्धि की गई है
12:14 February 27
वित्त मंत्री ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया, बजट भाषण पढ़ रहे हैं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
11:40 February 27
मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट की प्रति सीएम चंपई सोरेन को भेंट किया.
11:38 February 27
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह ने पूछा कि 13 जिलों के 2683 स्कूलों में किचन शेड बनना था, जबाव में प्रभारी मंत्री ने कहा कि 1851 शेड बन गया है. निर्माण में विलंब की जांच होगी. उत्तरदायित्व तय होगा. विधायक ने कहा कि सिर्फ यह बताएं कि एक किचन शेड बनाने में कितना वक्त लगता है. 2022-23 का काम अब तक अधूरा क्यों है, इसकी वजह से बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है.
11:35 February 27
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने व्यवस्था के तहत सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. युवाओं को न्याय मिलना चाहिए. इस मामले में सरकार के रूख से स्पष्ट है कि सरकार न्याय नहीं देना चाहती है. पूरी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की है. प्रश्न पत्र लीक करने में सरकार का सपोर्ट जरूर रहा है. इसपर बिनोद सिंह ने कहा कि जेपीएससी 2 एक बेहतर उदाहरण है. यह स्पष्ट होना चाहिए कि उस मामले की सीबीआई जांच कर रही थी, उसका नतीजा क्या निकला. विधानसभा नियुक्ति की जांच दो दो कमीशन ने किया लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं मिला. अगर सरकार का संरक्षण न हो तो एक दारोगा भी कार्रवाई करने में सक्षम है.
11:19 February 27
लोबिन हेंब्रम ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि राज्य में कहीं भी जनजातीय भाषा में पढ़ाई नहीं हो रही है. प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कुछ प्राथमिक कक्षाओं में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई हो रही है. नियमित व्यवस्था 2025-26 में लागू हो जाएगी. लोबिन हेंब्रम ने चुनौती दी, जवाब दें कि कहां पढ़ाई हो रही है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि संबंधित जिलों में कुछ भाषाओं की किताबें मुहैया करा दी गई हैं. लोबिन ने पूछा कि आखिर कहां पढ़ाई हो रही है. मंत्री ने कहा कि चलते सत्र में लिस्ट मुहैया करा दी जाएंगी.
11:14 February 27
वेल में पहुंचे भाजपा विधायक, सरकार हाय हाय के लगा रहे हैं नारे
11:13 February 27
प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू
11:12 February 27
सभा की कार्यवाही शुरू
11:12 February 27
सदन में पहुंचे वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव
11:12 February 27
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने विधानसभा परिसर में की नारेबाजी
10:40 February 27
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे विधानसभा. कहा- आम आदमी का बजट है.
10:30 February 27
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे. बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि विपक्ष के लोगों ने कहा है कि बजट से कोई उम्मीद रखना बेमानी है. वहीं यह चंपई सोरेन सरकार का पहला बजट है. रामेश्वर उरांव पांचवीं बार बजट पेश करेंगे.