पीएम नरेंद्र मोदी चाईबासा पहुंच गये हैं. उनका संबोधन चल रहा है.
PM MODI JHARKHAND VISIT LIVE UPDATE: गढ़वा में पीएम मोदी, तीज-त्यौहारों में पत्थरबाजी और दुर्गा पूजा पर रोक के लिए सरकार पर बोला हमला - PM MODI JHARKHAND VISIT
Published : Nov 4, 2024, 10:14 AM IST
|Updated : Nov 4, 2024, 3:27 PM IST
पीएम मोदी झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं. गढ़वा और चाईबासा में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की यह रैली काफी अहम मानी जा रही है. बीजेपी की पूरी कोशिश होगी कि इस रैली का असर पूरे झारखंड में हो और बीजेपी को चुनाव में फायदा हो. पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम तय है. जिसके मुताबिक, वे सबसे पहले दिल्ली से गया एयरपोर्ट, फिर वहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए गढ़वा के चुनावी सभा में पहुंचे. गढ़वा से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रांची जाएंगे, रांची एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से बात करेंगे. फिर वहां से वे चाईबासा रवाना हो जाएंगे. चाईबासा में भी पीएम लोगों को संबोधित करेंगे.
LIVE FEED
चाईबासा में पीएम का संबोधन
पीएम मोदी रांची के लिए रवाना
पीएम मोदी रांची के लिए रवाना हो गए हैं. रांची के बाद वे चाईबासा जाएंगे
आप हर घर जाकर लोगों के बीच मेरा जोहार और राम-राम का संदेश पहुंचा देना - पीएम मोदी
बिरसा मुंडा की जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी. पूरी दुनिया आदिवासी समाज के योगदान को समझेगी. झारखंड का तेज विकास एनडीए की गारंटी है - पीएम मोदी
आदिवासी विरासत को पूरी शान से आगे बढ़ाने में लगे हैं. आदिवासियों के लिए दस बड़े संग्रहालय बनाए जा रहे हैं. रांची में संग्रहालय बना चुके हैं. धरती आबा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया - पीएम मोदी
सोन कनहर सिंचाई परियोजना कब की पूरी हो चुकी होती. चिंयाकी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरु हो गई होती. पलामू-गढ़वा के लिए सोलर पार्क स्वीकृत किया है. लेकिन परियोजनाओं के लिए जमीन नहीं मिल रहा है.- पीएम मोदी
उत्तर कोयल परियोजना को गति देने का फैसला किया. 2019 में आधारशिला रखी. लेकिन झामुमो की सरकार बन गयी. डूब प्रभावित क्षेत्र को पैकेज दिया लेकिन यहां की सरकार ने पैसे नहीं दिया. एनडीए की सरकार बनते ही योजना पर तेजी से काम होगा - पीएम मोदी
झारखंड का विकास तभी संभव है जो केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू करे. ये लोग काम करते नहीं और दूसरों के काम करने नहीं देते. दशकों तक इनके कुशासन का नतीजा झारखंड ने भुगता है. गढ़वा, पलामू समेत अन्य जिलों को इनलोगों ने पिछड़ा घोषित कर रखा था. अच्छे अफसरों को तैनात किया. आकांक्षी जिलों में प्राथमिकता दी - पीएम मोदी
झामुमो, कांग्रेस, राजद तुष्टिकरण कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है. स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. तीज-त्यौहारों में पत्थरबाजी, माता दुर्गा को रोक दिया जाए तो पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक है. बेटियों के साथ शादी के नाम छल कपट होने लगे तो पता चलता है कि पानी सिर के उपर से गुजरने लगा है. जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन इनकार करे तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है. ये रोटी भी छीन रहे हैं. बेटी भी छीन रहे हैं. आपकी माटी को भी हड़प रहे हैं. अगर झामुमो, कांग्रेस, राजद की यही कुनीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. ये आदिवासी समाज और देश दोनों के लिए खतरा है - पीएम मोदी
यह क्षेत्र बालू तस्करी का केंद्र बन गया है. झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गई है. जनता पलायन के लिए मजबूर. ये लोग बंदरबांट में व्यस्त हैं. कामधंधा बंद होता जा रहा है. लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है. झामुमो, कांग्रेस, राजद के माफिया तंत्र के खिलाफ वोट करना है - पीएम मोदी
गढ़वा में भी पानी पहुंचेगा और पलायन रुकेगा. जनभागीदारी से वर्षा की एक-एक बूंद बचाकर समस्या का समाधान संभव है - पीएम मोदी
गुजरात में कच्छ और सौराष्ट्र पानी की कमी से जूझते थे. मैंने सीएम रहते जनआंदोलन शुरू किया. मरी पड़ी नदियों को जिंदा किया. अब वहां पलायन रुक गया है - पीएम मोदी
भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट मिली है. इन्होंने आपके हक के पानी के नल को नहीं छोड़ा. हर घर जल पहुंचाने की योजना बनाई. केंद्र ने हजारों करोड़ भेजा. लेकिन यहां झामुमो, कांग्रेस के लोगों ने वो पैसा भी अपनी तिजोरी में भर लिया - पीएम मोदी
आपके हक और अधिकार का पैसा इन लोगों ने लूटा है. ये लोग आपकी जेब काटने वाले लोग हैं - पीएम मोदी
कांग्रेस के सांसद से घरों से नोटों का पहाड़ निकलता है. मैंने टीवी पर देखा लूट के नोटों के पहाड़. मशीनें नोट गिनते गिनते थक गयीं. ये पैसा झारखंड के लोगों का था - पीएम मोदी
पांच सालों में यहां की सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी. सीएम, मंत्री, विधायक, सांसद ऐसा कोई नहीं बचा जिनपर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप नहीं हैं - पीएम मोदी
इस देश के किसी नागरिकों को शक नहीं है कि मेरे लिए सबकुछ मेरे 140 करोड़ देशवासी हैं. उनके लिए सबकुछ उनका परिवार है - पीएम मोदी
स्वार्थी दलों को सबक सिखाएं यहां के युवा - पीएम मोदी
झारखंड का सबसे बड़ा दुश्मन है परिवारवाद. झामुमो-कांग्रेस और राजद परिवारवादी हैं. झामुमो का यही मॉडल है. कोई आगे बढ़ गया तो बुरा बर्ताव करते हैं. चंपाई सोरेन के साथ इनलोगों ने क्या किया. एक आदिवासी बेटे को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इनके लिए अपने परिवार से बड़ा कुछ नहीं. वे आपकी परिवार की सेवा कैसे करेंगे - पीएम मोदी
हिमाचल के कर्मचारी अपने हक का डीए पाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस के झूठे वादों से जनता त्रस्त है. कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर घमासान मचा है. उनके अध्यक्ष मान चुके हैं कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है. कैसे खड़गे जी के मुंह से सच निकल गया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की अनाप शनाप घोषणाएं दिवालिया कर देगी - पीएम मोदी
कांग्रेस की राजनीति का आधार जनता से झूठ और धोखा रहा है. ये सिर्फ धोखा देते हैं. भोले भाले नागरिकों की आंखों में धूल झोंकते हैं. हरियाणा ने सबक सिखाया है - पीएम मोदी
पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रु. गढ़वा जिला के किसानों के खाते में भेज चुका हूं - पीएम मोदी
अफवाहें फैलाने का उद्योग चल रहा है. पीएम किसान सम्मान योजना लागू किया तो झामुमो वालों ने किसानों से झूठ बोला कि ये मोदी का पैसा खाते में मत डालना क्योंकि चुनाव जीतने के बाद मोदी ब्याज समेत वापस ले लेगा. 2019 में जब दोबारा सत्ता में आए, तब पता चला कि झामुमो वाले ऐसा कर रहे हैं - पीएम मोदी
धान की सरकारी खरीद 3100 रु. प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है. छोटे और सीमांत किसानों, पशुपालकों को आर्थिक मदद मिलेगी. आदिवासी परिवारों का आजीविका बढ़ाने के लिए भी घोषणाएं हुई हैं. केंदू पत्ता, महुआ और मशरुम उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग होगी - पीएम मोदी
2 लाख करोड़ रु. से अधिक का पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू हो चुका है. बड़ी कंपनियों में पीएम पैकेज के तहत यहां के युवाओं को भी हर माह 5 हजार रु. मिलेंगे - पीएम मोदी
लाखों नौजवानों को युवा साथी भत्ता दिया जाएगा. हर माह 2000 रु. दिए जाएंगे. प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए वार्षिक कलेंडर बनेगा. केंद्र सरकार पहले ही पेपर लीक करने वालों के लिए सख्त कानून बना चुकी है - पीएम मोदी
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है. वहां 25 हजार लोगों को रोजगार दे दिया - पीएम मोदी
झारखंड में पेपर लीक, भर्तियों में धांधली एक उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवानों की मौत हो गयी. भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का संकल्प लिया है. हमारी सरकार बनने पर तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा - पीएम मोदी
झारखंड के नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का झामुमो, कांग्रेस, राजद ने वादा किया था. लेकिन वादा पूरा नहीं किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए - पीएम मोदी
आप गरीबों से कहना कि उनका घर पक्का हो जाएगा. आप मेरे मोदी हैं. आप वादा कर आना. मैं पूरा करूंगा - पीएम मोदी
मैंने तीन करोड़ घर बनाने की गारंटी दी थी. सरकार बनते ही काम शुरू कर दिया. झारखंड भाजपा ने 21 लाख नये आवास बनाने का संकल्प लिया है. हर गरीब के पास पक्का घर होगा. यह भाजपा की गारंटी है - पीएम मोदी
आप झामुमो और कांग्रेस से पूछिए कि अबुआ आवास योजना का क्या हुआ. क्यों इस योजना के नाम पर विश्वासघात किया - पीएम मोदी
झामुमो, कांग्रेस ने गरीबों के घर के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में 16 लाख गरीबों के घर बनाए. ये घर एसटी, एससी, ओबीसी परिवारों को मिले. करीब एक लाख 15 हजार घर गढ़वा जिला के परिवारों को मिले हैं. गढ़वा में पहले कोई प्रधानमंत्री नहीं आया. सभी अच्छे काम मेरे नसीब में. - पीएम मोदी
तुम रहने ही वाले नहीं हो भाई. इस चुनाव में विदाई पक्की है - पीएम मोदी
भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ झामुमो-राजद-कांग्रेस के झूठे वायदे हैं. पांच साल तक इनलोगों ने कुछ नहीं किया. भाजपा की योजना सामने आने पर महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके के घोषणाएं कर रहे हैं. नकल तो हो सकता है लेकिन नीयत कहां से लाओगे - पीएम मोदी
हमने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है. अब झारखंड में 500 रु. में गैस सिलेंडर मिलेगा. अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर बहनों को दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलेंगे- पीएम मोदी
गोगो-दीदी योजना के जरिए हर महीने माताओ-बहनों को 2100 रु. मिलेंगे - पीएम मोदी
भाजपा ने शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. जो रोटी-बेटी, माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि पर केंद्रित है - पीएम मोदी
केंद्र द्वारा हो रहे विकास कार्य में यहां की सरकार रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है - पीएम मोदी
किसानों, उद्योगों को बल देने के लिए केंद्र सरकार हर कोशिश कर रही है - पीएम मोदी
झारखंड में 12 वंदे भारत ट्रेनें कनेक्ट कर रही हैं. गंगा जी पर वॉटर वे बन रहा है, गैस पाईप लाइन झारखंड को सस्ती गैस पहुंचाने में मदद कर रही है - पीएम मोदी
भाजपा ने झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए अलग राज्य का निर्माण किया था. कुछ लोग कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा. उनकी छाती पर झारखंड बन गया. लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गये - पीएम मोदी
छठी मईंयां की उपासना करने वाले व्रतियों को शुभकामनाएं - पीएम मोदी
रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार भाजपा-एनडीए सरकार - पीएम मोदी
कुछ लड़कियों ने पीएम मोदी की पेंटिंग भेंट की. पीएम ने कहा, मैं उन बेटियों को पत्र लिखूंगा
पीएम का संबोधन शुरू
पलमुआ भाषा में पीएम ने शुरू किया संबोधन, कहा - सब ठीक बा न
बाबूलाल मरांडी का संबोधन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भादो महीने में 19 युवक दौड़ते हुए मर गए. लेकिन यह सरकार देखती रही. सरकार ने पांच साल तक गरीबों को ठगा और राज्य को लूटा है. गरीबों का पैसा लूटा गया है. इस लूट वाली सरकार को हटाना है. सड़कें भी बनेंगी, बिजली भी मिलेगी और सिंचाई की सुविधा भी मिलेगी.
बाबूलाल मरांडी को संबोधन शुरू
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
सभास्थल पर पहुंचा हेलीकॉप्टर
प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर सभास्थल पर पहुंचा
गढ़वा पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी गढ़वा पहुंच गए हैं.
हुसैनाबाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह मंच पर पहुंचे
गया से गढ़वा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी गया पहुंच गए हैं. वहां से वह वायु सेना के हेलिकॉप्टर से गढ़वा के लिए रवाना हुए हैं
पांकी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता मंच पर पहुंचे
विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी मंच पर पहुंचे
पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पहुंचीं छात्राएं
कुछ छात्राएं अपने हाथों से पीएम मोदी की बनाई तस्वीर लिए सभास्थल पहुंचीं हैं. वह पीएम मोदी को यह तस्वीर देना चाहती हैं.
मंच पर पहुंचे कई नेता
डाल्टनगंज भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया, पलामू सांसद बीडी राम, गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र तिवारी, पलामू प्रमंडल के प्रभारी विकाश प्रीतम मंच पर पहुंचे
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने झारखंड दौरे को लेकर ट्वीट की है. जिसमें उन्होंने चुनावी रैली के बारे में जिक्र किया है
मंच पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी