उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों में बर्फबारी के ब्रेक से यूपी में क्या पड़ा असर, आज किन जिलों में सर्दी और कोहरे का अलर्ट, जानिए - UP WINTER NEWS

यूपी में दो डिग्री तक न्यूनतम तापमान में और हो सकता है इजाफा. मौसम विज्ञानी बोले, फिलहाल सर्दी से नहीं मिलने वाली निजात.

up winter weather mausam latest update dense fog cold alert 27 districts temperature today aaj ka mausam lucknow.
यूपी में सर्दी का सितम जारी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊःहिमाचल में बर्फबारी के ब्रेक से मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. इससे गलन और ठंडक से थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को यूपी के 27 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संभावना जताई है कि 21 दिसंबर तक मौसम फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद ही मौसम में बदलाव आ सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें आने वाले दो तीन दिनों में दो डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में इजाफा हो सकता है.

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्टः देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं.


लखनऊ का मौसमःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. पश्चिमी हवाओं का असर कम होने से अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा.

सोनभद्र सबसे ठंडाःमंगलवार को उत्तर प्रदेश का सोनभद्र सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान बहराइच जिले में 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह व शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details