लखनऊः 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यूपी के स्कूलों के अवकाश खत्म हो गए हैं. आज से कई जिलों में स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि 10 जिलों में आज भी अवकाश रहेगा. इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी हो चुके. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.
लखनऊ में आज भी रहेगा अवकाशः बता दें कि बीते दिनों लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किए थे. हालांकि बाद में डीएम ने इस संबंध फिर एक आदेश जारी किया था. शीत लहर के चलते 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिए गए थे. लखनऊ में 17 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. बदायूं में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी को खुलेंगे. बदायूं में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 2 दिनों तक बंद रहेंगे. डीएम निधि श्रीवास्तव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. मुरादाबाद और रामपुर में स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक रहेंगी. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई सुबह 10 से 3 बजे तक होगी. वहीं, संभल में BSA अलका शर्मा की ओर से 15 और 16 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर दी गई है. नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, बस्ती में 15 जनवरी को 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इन 10 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे
- लखनऊ
- कासगंज
- संभल
- बरेली
- बस्ती
- शाहजहांपुर
- सोनभद्र
- बदायूं
- मुरादाबाद
- रामपुर
बरेली-कासगंज-सोनभद्र में आज स्कूल बंद रहेंगेःसोनभद्र जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे. डीएम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. सोनभद्र में 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे.वहीं, कासगंज में भी 15 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं. वहीं, बरेली में जिलाधिकारी के आदेश पर 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय, आईसीएससी व सीबीएससी बोर्ड के सभी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी.