लखनऊः 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यूपी के स्कूलों के अवकाश खत्म हो गए. मंगलवार को यूपी के कई जिलों में स्कूल खुले तो कई जिलों में बंद रहे. मंगलवार देर रात बेसिक शिक्षा विभाग ने विंटर विकेशन में दो दिन का इजाफा करते हुए 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है. ऐसे में अब बेसिक स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे.
लखनऊ में आज भी रहेगा अवकाशः बता दें कि बीते दिनों लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किए थे. हालांकि बाद में डीएम ने इस संबंध फिर एक आदेश जारी किया था. शीत लहर के चलते 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिए गए थे. लखनऊ में 17 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. मंगलवार को कासगंज, संभल, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर, सोनभद्र, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर में स्कूल बंद रहे.
कल इन जिलों में स्कूल खुले थेः15 जनवरी को मेरठ, मथुरा, कानपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, गोरखपुर, बलिया समेत कई जिलों में स्कूल खुले.
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश. (photo credit: basic education department order copy.)
बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर जारी किया आदेशः मंगलवार रात बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से फिर आदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया कि प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा स्कूलों में 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा. अब स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे. इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया गया है.
कई जिलों में डीएम ने जारी किया आदेशः मंगलवार देर रात कई जिलों के डीएम ने स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी कर दिया. जिन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है उनमें फर्रुखाबाद, हाथरस, इटावा, अलीगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ आदि शामिल है. इन जिलों में बेसिक के साथ ही पब्लिक स्कूलों में भी अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में शीतलहर के चलते बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल - लखनऊ स्कूल 16 जनवरी छुट्टी
ये भी पढ़ेंः पहले नर्सरी से कक्षा 2 तक की छुट्टी फिर 8वीं तक अवकाश, इस जिले में एक दिन में जारी हुए दो आदेश