उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों छुट्टी खत्म: यूपी में आज से खुले स्कूल, इन 10 जिलों में आज भी हॉलीडे - UP SCHOOL HOLIDAY

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोषित छुट्टियां 14 जनवरी को खत्म हो गईं. सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगी पढ़ाई.

up-winter-holidays-2025-schools-closed-latest-news.
यूपी के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी आज से खत्म हो गई. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:07 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 12:15 PM IST

लखनऊः 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक यूपी के स्कूलों के अवकाश खत्म हो गए हैं. आज से कई जिलों में स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि 10 जिलों में आज भी अवकाश रहेगा. इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी हो चुके. चलिए आगे जानते हैं इस बारे में.





लखनऊ में आज भी रहेगा अवकाशः बता दें कि बीते दिनों लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी कर 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किए थे. हालांकि बाद में डीएम ने इस संबंध फिर एक आदेश जारी किया था. शीत लहर के चलते 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिए गए थे. लखनऊ में 17 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. बदायूं में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी को खुलेंगे. बदायूं में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 2 दिनों तक बंद रहेंगे. डीएम निधि श्रीवास्तव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. मुरादाबाद और रामपुर में स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक रहेंगी. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में पढ़ाई सुबह 10 से 3 बजे तक होगी. वहीं, संभल में BSA अलका शर्मा की ओर से 15 और 16 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर दी गई है. नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, बस्ती में 15 जनवरी को 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

बदायूं में जारी किया गया छुट्टी का आदेश. (photo credit: badaun dm order copy.)

इन 10 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे

  • लखनऊ
  • कासगंज
  • संभल
  • बरेली
  • बस्ती
  • शाहजहांपुर
  • सोनभद्र
  • बदायूं
  • मुरादाबाद
  • रामपुर




बरेली-कासगंज-सोनभद्र में आज स्कूल बंद रहेंगेःसोनभद्र जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे. डीएम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. सोनभद्र में 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे.वहीं, कासगंज में भी 15 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं. वहीं, बरेली में जिलाधिकारी के आदेश पर 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय, आईसीएससी व सीबीएससी बोर्ड के सभी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी.

सोनभद्र में 15 जनवरी को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. (photo credit: sonbhadra dm order copy.)

शाहजहांपुर में कल तक छुट्टी:शाहजहांपुर में शीत लहर के चलते 15 और 16 जनवरी को अवकाश रहेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिले में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.

कासगंज में भी 15 जनवरी को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. (photo credit: kasganj dm order copy.)



इन जिलों में आज खुलेंगे स्कूलःयूपी में मेरठ, मथुरा, कानपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, गोरखपुर, बलिया समेत कई जिलों में आज से स्कूल खुल रहे हैं. हालांकि शीतलहर के चलते डीएम की ओर से कई जिलों में अवकाश बढ़ाए जाने की संभावना है. फिलहाल आज इन जिलों में स्कूल खुलेंगे.

शाहजहांपुर में 16 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. (photo credit: shahjahanpur dm order copy)




31 दिसंबर से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित थी: बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बच्चों की छुट्टी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित कर दी गई थी. हालांकि कई जिलों में शीत लहर के चलते स्कूलों के अवकाश डीएम आगे बढ़ा चुके हैं. वहीं, कई जिलों में 15 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं. विद्यालय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोषित की गई छुट्टियों को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में शीतलहर के चलते बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल - लखनऊ स्कूल 16 जनवरी छुट्टी
ये भी पढ़ेंः पहले नर्सरी से कक्षा 2 तक की छुट्टी फिर 8वीं तक अवकाश, इस जिले में एक दिन में जारी हुए दो आदेश

Last Updated : Jan 15, 2025, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details