लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम (Weather) सामान्य रहने और आसमान साफ होने की वजह से तेज धूप खिल रही है. जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अयोध्या में 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज में 39, आगरा में 38, लखनऊ में 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 28, 29, 30 व 31 मार्च तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, शामली, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ मथुरा, एटा, नोएडा व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे और तेज धूप निकली. यहां अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई और तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज:प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले दो-तीन दिनों तक बहुत ही हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः मौसम अलर्ट: यूपी में आने वाले 5 दिनों में और चढ़ेगा पारा, आगरा सबसे ज्यादा गर्म - Up Today Weather