लखनऊःपश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ दाना तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather) पर भी असर पड़ा है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से ज्यादातर जिले दक्षिणी पूर्वी उत्तर पूर्वी जिले के हैं. वहीं, कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.
इन जिलों में हो सकती बारिश:मौसम विज्ञान विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
कुछ जिलों में छाए रह सकते हैं बादल. (photo credit: etv bharat)
इन मंडलों में अधिकतम तापमान में आई गिरावटःपिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एवं वाराणसी मंडलों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट हुई है. इसके अलावा प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद एवं झांसी मंडल में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. वहीं शेष मंडलों में तापमान सामान्य है.
मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया. (photo credit: etv bharat)
रात के तापमान में कोई बदलाव नहींः वहीं पिछले 5 दिनों में रात के तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ है. रात का तापमान लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली और मेरठ मंडल में सामान्य से काफी अधिक है. वाराणसी, कानपुर, मुरादाबाद और आगरा मंडलों में सामान्य से एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक तथा झांसी मंडल में तापमान सामान्य है. वहीं, शनिवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे. वही बरेली जिले में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
लखनऊ के तापमान पर एक नजरःराजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में कई बार बादलों की भी आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. बीच-बीच में बादलों की भी आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
हमीरपुर सबसे गर्मःशनिवार को उत्तर प्रदेश का हमीरपुर जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं मेरठ जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में चक्रवाती तूफाना दाना ने गिराया तापमान; पश्चिमी हवाओं का ट्रफ आज 7 जिलों में कराएगा हल्की बारिश