उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फिर कहर बरपाएगी लू-गर्मी; 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है पारा, झांसी रहा सबसे गर्म - up weather update

राहत के दौर के बाद यूपी में गर्मी-लू एक बार फिर कहर बरपाएगी. मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक अधिकतम तापमान के 6 डिग्री तक बढ़ने की आशंका है. प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलेगी. इस बीच, बीती सात जून को झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा.

Temperature increase in UP June 8 2024 weather will remain hot
up weather forecast. (photo credit: etv bharat gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 12:25 PM IST

यूपी में फिर कहर बरपाएगी लू-गर्मी; 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है पारा, झांसी रहा सबसे गर्म

लखनऊः पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में पश्चिम बंगाल से आ रही पूर्व हवा के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ था. कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी. बारिश के बाद अब गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक यूपी के तापमान में छह डिग्री तक इजाफा देखने को मिल सकता है. कई जिलों में लू भी चलेगी. पिछले 24 घंटे में झांसी प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

इन जिनों में लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, रायबरेली, हाथरस, मैनपुरी एवं आसपास.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा तेज धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी आने वाले 6 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा हीट वेव कंडीशन वाले इलाकों में वृद्धि होगी.

Last Updated : Jun 8, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details