ETV Bharat / state

RO-ARO पेपर लीक मामला; कानपुर से दो आरोपी STF के हत्थे चढ़े, जानें पूरा मामला - UP PAPER LEAK

RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

STF ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
STF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 7:55 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में फरवरी 2024 को आयोजित हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि आजमगढ़ निवासी रजनीश कुमार को गोरखपुर और प्रयागराज निवासी धर्मेंद्र सेठ को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है.

एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित हुई समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर पेपर लीक करने वालों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया था. पेपर लीक मामले में प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

एएसपी ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र सेठ व रजनीश कुमार ने बताया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा में संदीप पाण्डेय के माध्यम से 8 फरवरी की रात प्रयागराज से ट्रेन से भोपाल पहुंचा था, जहां पर उसके बताए होटल कमल में रूकवाया गया.

होटल के रजिस्टर में एंट्री के समय अपनी आईडी दी थी. वहां सात-आठ लड़के और भी मौजूद थे. अगले दिन दोपहर को संदीप पाण्डेय, विशाल के साथ सुभष प्रकाश और विवेक उपाध्याय समेत तीन-चार लोग पेपर लेकर पहुंचे थे. पेपर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा का सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न थे.

आरोपियों ने बताया कि सुभाष प्रकाश ने प्रश्न पत्र को गूगल के माध्यम से हल करवाया था और हम सभी लोगों को प्रश्न उत्तर पढ़ने को दिया था. शाम को हम सभी लोगों से प्रश्न उत्तर वापस ले लिए थे और वापस जाकर परीक्षा देने को कहा गया था. 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की परीक्षा दी थी. जिसमें वही प्रश्न आये थे, जो कि संदीप पाण्डेय व उसके साथियों ने भोपाल के होटल में दिये थे. इसके लिये संदीप पाण्डेय से 12-15 लाख रुपये में सौदा हुआ था.

यह भी पढ़ें: यूपी में पेपर लीक की आशंका होगी खत्म; भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र अब यहां से छपवाने की तैयारी

यह भी पढ़ें: यूपी कांस्टेबल भर्ती-RO ARO परीक्षा का पेपर लीक करने वाले रवि अत्री व सुभाष प्रकाश की ED को मिली कस्टडी

लखनऊ: प्रदेश में फरवरी 2024 को आयोजित हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि आजमगढ़ निवासी रजनीश कुमार को गोरखपुर और प्रयागराज निवासी धर्मेंद्र सेठ को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है.

एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित हुई समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए हुई परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर पेपर लीक करने वालों की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया था. पेपर लीक मामले में प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

एएसपी ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र सेठ व रजनीश कुमार ने बताया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा में संदीप पाण्डेय के माध्यम से 8 फरवरी की रात प्रयागराज से ट्रेन से भोपाल पहुंचा था, जहां पर उसके बताए होटल कमल में रूकवाया गया.

होटल के रजिस्टर में एंट्री के समय अपनी आईडी दी थी. वहां सात-आठ लड़के और भी मौजूद थे. अगले दिन दोपहर को संदीप पाण्डेय, विशाल के साथ सुभष प्रकाश और विवेक उपाध्याय समेत तीन-चार लोग पेपर लेकर पहुंचे थे. पेपर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा का सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न थे.

आरोपियों ने बताया कि सुभाष प्रकाश ने प्रश्न पत्र को गूगल के माध्यम से हल करवाया था और हम सभी लोगों को प्रश्न उत्तर पढ़ने को दिया था. शाम को हम सभी लोगों से प्रश्न उत्तर वापस ले लिए थे और वापस जाकर परीक्षा देने को कहा गया था. 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की परीक्षा दी थी. जिसमें वही प्रश्न आये थे, जो कि संदीप पाण्डेय व उसके साथियों ने भोपाल के होटल में दिये थे. इसके लिये संदीप पाण्डेय से 12-15 लाख रुपये में सौदा हुआ था.

यह भी पढ़ें: यूपी में पेपर लीक की आशंका होगी खत्म; भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र अब यहां से छपवाने की तैयारी

यह भी पढ़ें: यूपी कांस्टेबल भर्ती-RO ARO परीक्षा का पेपर लीक करने वाले रवि अत्री व सुभाष प्रकाश की ED को मिली कस्टडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.