लखनऊ:पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले दिनों पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश रिकार्ड की गई. अब यह पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है जिसके प्रभाव से मंगलवार को ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहा. 11 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है लेकिन इस दौरान पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वही 12 फरवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा जिला मेरठ रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और धूप खिली. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मौसम में फैली नमी तथा पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में दिखाई पड़ेगा, जिसके कारण एक से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक के अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ
मौसम अपडेट: धीरे-धीरे और कम होगी सर्दी, 11 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं, मेरठ सबसे ठंडा - UP weather news
यूपी में धीरे-धीरे सर्दी कम होगी. फिलहाल 11 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. बीते 24 घंटों में मेरठ सबसे ठंडा रहा है.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 8:52 AM IST