उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे से ढके कई जिले, सर्दी का सितम और बढ़ा, मेरठ सबसे ठंडा

यूपी में घने कोहरे से कई जिले ढके हुए हैं. सर्दी का सितम जारी है. बीते 24 घंटों में सबसे ठंडा मेरठ जिला रहा. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:14 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट होने तथा घने कोहरे के कारण 10 से अधिक जिलों में जीरो विजिबिलिटी हो गई. एक दर्जन से अधिक जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहा. 20 से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. घने कोहरे, कोल्ड डे व शीतलहर के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई.

इन जिलों में घना कोहरा छाया
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई. इन जिलों में लखनऊ, कानपुर देहात, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, रायबरेली, गाज़ीपुर, उरई, मुजफ्फरनगर, व आगरा शामिल हैं. इसके अलावा बाराबंकी में विजुअलिटी 50 मी, हरदोई में 50 मी, कानपुर नगर में 10 मी, लखीमपुर खीरी में 80 मी, वाराणसी में 50 मी, बलिया में 10 मी, सोनभद्र में 10 मी, बहराइच में 55 मी, बांदा में 100 मी, फर्रुखाबाद में 10 मी, झांसी में 60 मी, हमीरपुर में 50 मी, बरेली में 20 मी, शाहजहांपुर में 50 मी, मेरठ में 50, अलीगढ़ में 20 मी विजिबिलिटी रही. इससे वाहन रेंगकर चलने को मजबूर हो गए.

शीतलहर से प्रभावित जिले
बीते 24 घंटे में लखनऊ ,कानपुर नगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर तथा मेरठ जिलों में शीत लहर चलने से भीषण ठंड के कारण ठंडक से ठिठुरते नजर आए.


पश्चिमी विच्छोभ से मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 25 जनवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोंभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है पश्चिमी विक्षोभ से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होना शुरू हो सकती है जिससे प्रदेशवासियों को भीषण ठंडक से राहत मिलने की संभावना है.

दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी भीषण सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी 2 से लेकर 3 दिनों तक घने कोहरे, कोल्ड डे तथा शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा उसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम मां न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

इन जिलों में घना कोहरा
• सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।

घने कोहरे का औरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है.


कोहरे का यलो अलर्ट
कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है.


शीत लहर का यलो अलर्ट
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत लहर होने की संभावना है.

कोल्ड डे का औरेंज अलर्ट
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।

कोल्ड डे का यलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.

बीते 24 घंटें में मेरठ सबसे ठंडा
बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि इस सीजन का अब तक सबसे कम तापमान है.

कम तापमान वाले जिले
मेरठ 1.5 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर 2.6, बिजनौर 4, बरेली 4, गाजीपुर 3.8, रायबरेली 3.5, अयोध्या 2.5, सुल्तानपुर 4, बहराइच 4, गोरखपुर चार, कानपुर नगर 2.6, कानपुर देहात 3.9, बाराबंकी 5, लखनऊ 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई जिससे यातायात के सभी साधनों पर विपरीत प्रभाव पड़ा. लखनऊ एयरपोर्ट से आने जाने वाले 33 विमान अपने तय समय से घंटे विलंबित रहे. इसके साथ ही सड़क मार्ग भी पूरी तरह प्रभावित रहा। शीतलहर चलने से लखनऊ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दिन में हल्की धूप खिली जिससे कुछ समय के लिए लोगों को हल्की राहत मिली लेकिन शाम होते ही एक बार फिर से शीतलहर व घने कोहरे का प्रकोप छा गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान में सोमवार की अपेक्षा चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा दिन में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी अधिकतम तापमान 17 न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कानपुर नगरःकानपुर नगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.



मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि दिन में आसमान खुलने से रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन में वृद्धि होने तथा निचले क्षोभमंडल में प्रचलित सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में आई भारी गिरावट के कारण प्रदेश के पश्चिमी एवं संलग्न मध्यवर्ती हिस्सों में शीतलहर की परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं. इसके साथ-साथ हवा की धीमी रफ्तार, नमी की प्रचुरता एवं काफ़ी ऊँचाई तक विस्तृत निम्न वायुमंडलीय स्थिरता के प्रभाव से पड़ रहे घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आगे भी जारी रहने के कारण दिन में विकिरणीय ऊष्मन में आई कमी आई है. अधिकतम तापमान के सामान्य से उल्लेखनीय रूप से नीचे बने रहने के फलस्वरुप प्रदेश भर में जारी शीत दिवस (कोल्ड डे) से अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) की स्थिति आगामी 2-3 दिनों तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने पर स्थिति में परिवर्तन होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त शीतलहर से प्रभावित प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी एवं मध्यवर्ती भाग में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना भी बनी हुई है.



ये भी पढ़ेंः UPPSC PCS 2023 का रिजल्ट घोषितः 251 अभ्यर्थी हुए चयनित, सिद्धार्थ गुप्ता बने टॉपर

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल, लखनऊ होकर गुजरेंगी 16 ट्रेनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details