मुजफ्फरनगरः पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से अधिक हो गए हैं जिससे लोगों को पिछले दिनों पड रही कड़ाके की सर्दी से राहत मिली. कोहरे का प्रभाव अभी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में कहीं घना कोहरा व कही मध्यम कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान झांसी जिले में 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रही. वहीं, मुरादाबाद में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. गुरुवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
इन जिलों में मध्यम कोहरे की संभावना
बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय मध्य कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह के समय मध्य कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.