लखनऊः यूपी में बारिश और ओले के बाद अब सितम ढाने के लिए गर्मी तैयार है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वर्तमान समय में अधिकतम न्यूनतम तापमान लगभग समान्य के आसपास चल रहा है. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने से अधिकतम तापमान 32 से 33 तथा न्यूनतम तापमान 17 -18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे गर्मी में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी किया है कि इस बार अप्रैल व मई माह में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.
12 मार्च को एक नया पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है जो की उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. पश्चिमी विछोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ 13 मार्च को बारिश हो सकती है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही सबसे अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क रहा कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चली. अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश में 13 मार्च को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आने वाले 7 दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
मौसम अलर्टः अगले हफ्ते से पसीना निकालेगी गर्मी, तीन से पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा
यूपी में बारिश के बाद अगले हफ्ते से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.
ोे्ि
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 10, 2024, 9:43 AM IST