लखनऊ: दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदा पुरम, खरगांव, नंदुरबार, नवसारी से होकर गुजर रही है. अगले दो-तीन दिन के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल हैं. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमकर बारिश हुई. सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच लगभग 6 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
यूपी में एक अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 16.6 के सापेक्ष 1.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 90% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 20 के सापेक्ष 2.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 86% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 11.7 के सापेक्ष 0.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 98% कम है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में मौसम शुष्क रहा दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आद्रता 97 तथा न्यूनतम आद्रता 56% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.