लखनऊ :यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आ रही है, जबकि बंद होने से फिर से तापमान में इजाफा होने लगता है. शनिवार को ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. रविवार को तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी में भी इजाफा होगा. पश्चिमी हवा का असर कम होने से 4 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
लखनऊ में खिली रहेगी धूप :राजधानी शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.