लखनऊ :यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का सितम शुरू हो गया है. तीन-चार दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के 14 से ज्यादा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके चलते 4 जिलों के स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने 40 से ज्यादा जिलों में बारिश होने और ओले-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, 29 दिसंबर से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण लखनऊ, बदायूं, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, संभल, सुलतानपुर, मेरठ, गोरखपुर, सोनभद्र, संतकबीरनगर, वाराणसी, बिजनौर और आगरा समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई. इससे दिन के तापमान में गिरावट से ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम शुष्क रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
लखनऊ, झांसी, उन्नाव, आगरा, सुलतानपुर में बारिश :शुक्रवार की दिन में राजधानी में मौसम साफ था, जबकि देर रात से हल्की बारिश शुरू हो गई. शनिवार सुबह भी लखनऊ में बारिश जारी रही. बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने व हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई है. वहीं झांसी में भी देर रात से बारिश हो रही है. इसी कड़ी में उन्नाव में सुबह 4 बजे से बारिश हो रही है.
सोनभद्र में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. आगरा में भी रात में बारिश हुई. इस दौरान आई आंधी के कारण चंबल नदी का पैंटून पुल जगह से हट गया. इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. कर्मचारी पुल की मरम्मत करने में जुटे हैं. संभल भी सुबह से बारिश हो रही है. सुलतानपुर में भी सुबह 9 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. विशेषज्ञ इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बता रहे हैं.
मेरठ में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी :मेरठ में शुक्रवार को दिन निकलते ही बारिश होने लगी. इसकी वजह से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को कक्षा आठवीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने तमाम खंड शिक्षा अधिकारियों व सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश के निर्देश जारी कर दिए. आज इन स्कूलों में अवकाश रहेगा.
कुशीनगर में गलन भरी ठंड की संभावना: मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कुशीनगर में कोहरा छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के मौसम विज्ञानी श्रुति सिंह ने बताया कि रविवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे. जिले के अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. जिले का अधिकतम तापमान 19 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इन जिलों में बिजली गिरने-बादल गरजने का अनुमान :मौसम विभाग की ओर से बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के शहरों में आज बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना जताई गई है.